विधायक ने खोला शटर, किसानों ने लूट ली खाद: लंबी लाइन देखकर आलोट विधायक ने अधिकारियों पर उतारा गुस्सा, बोले- ले जाओ खाद

[ad_1]

आलोट7 घंटे पहले

किसानों को यूरिया खाद के लिए परेशान होता देख विधायक मनोज चावला गुरुवार दोपहर खाद गोदाम पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने अपने हाथों से गोदाम का शटर खोला और किसानों को खाद ले जाने के लिए कह दिया। दरअसल आलोट में किसानों को खाद के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वे 2 दिन से गोदाम के बाहर लंबी-लंबी लाइन लगाकर अपनी बारी आने के इंतजार कर रहे थे। लेकिन, यूरिया गोदाम में लगा डिजिटल सिस्टम फेल होने की वजह से किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है।

विधायक के गोदाम का शटर उठाते ही मची लूट

आलोट विधायक मनोज गुरुवार को खाद गोदाम पर पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने किसानों की बात सुनी। किसानों की बात सुनने के बाद उन्होंने तीखे तेवर रखते हुए गोदाम का शटर खोला और अंदर घुस कर किसानों को खाद ले जाने की बात कही। किसान खाद गोदाम के अंदर घुस कर यूरिया खाद की बोरियों को बाहर लेकर आए। इस दौरान विधायक ने तीखे अंदाज में अधिकारियों को फटकार भी लगाई।

विधायक ने यह बात कही तो किसान गोदाम में घुस गए और वहां रखी खाद की बोरियों को उठा उठा कर गोदाम से बाहर ले आए जिसके बाद किसानों ने गोदाम के बाहर प्रांगण में सभी खाद के बोरियां रख दी। विधायक मनोज चावला ने अधिकारियों को बुलाया और लताड़ लगाते हुए उन्हें किसानों को डिजिटल अंगूठे की बजाए पावती पर खाद देने के आदेश दिए इसके बाद अधिकारियों ने टोकन दिए हुए किसानों को खाद देना शुरू कर दिया।

विधायक बोले मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार किसानों को खाद देने में विफल रही है यहां तक कि किसानों को, ट्रांसफॉर्मर भी नहीं मिल रहे हैं जिसकी वजह से खेतों में पानी भी नहीं पहुंच रहा है और अब खाद के लिए भी किसानों को दिन दिन भर परेशान होना पड़ रहा है हम किसानों के साथ खड़े हैं। भाजपा की भृष्ट सरकार में किसान खाद के लिए लाइनों में लगे है। उनको खाद नही मिल रहा और बाजार में खाद की भरपूर कालाबाजारी की जा रही है।

कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह जादौन ने भी गोदाम पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाई उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार किसानों को सम्मान निधि के नाम पर मूर्ख बना रही है, किसान परेशान है और सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है। इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शंकर सिंह परिहार भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button