Chhattisgarh

NSUI ने घेरा कॉलेज, प्राचार्य के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी..

गौरेला पेंड्रा मरवाही I जिले के डॉ. भंवर सिंह पोर्ते शासकीय महाविद्यालय पेंड्रा में सोमवार को एनएसयूआई छात्र संगठन ने प्रदर्शन किया। एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने अपनी 2 सूत्रीय माँग को लेकर महाविद्यालय का घेराव किया। मांग में प्रमुख रुप से विश्व विद्यालय प्रबंधक पर हिंदी अंग्रेजी जैसे विषयो में छात्र-छात्राओं को एक या दो नंबर के लिए पूरक में डालने का आरोप लगाया है। साथ ही नवीन कन्या महाविद्यालय को पेंड्रा में खोले जाने की भी मांग की है, जिसे गौरेला में खोलने की तैयारी की जा रही है।

एनएसयूआई का आरोप है कि महाविद्यालय में मुख्य परीक्षा सत्र 2022-23 में कुछ विषयों का परीक्षा परिणाम सही नहीं आया है। छात्रों के अनुसार, बीकॉम, बीए और बीएससी के कुछ विषय शामिल हैं, जिसमें मुख्य रूप से हिंदी और अंग्रेजी है। मूल्यांकनकर्ता द्वारा एक विषय में अधिकांश छात्रों को एक समान अंक दिए गए हैं। इससे छात्रों का परीक्षा परिणाम खराब हो गया है और छात्र फेल हो गए। कुछ छात्र पूरक हो गए, जबकि छात्रों का संबंधित विषय का पेपर अच्छा बना था। अधिकांश छात्रों को एक समान अंक देना से संगत ही नहीं है, इसमें साफ समझ आ रहा है कि मूल्यांकनकर्ता की गलती की वजह से ऐसा हुआ है।

वहीं, छात्रों ने पेंड्रा में इस सत्र में खोले जाने वाले नवीन कन्या महाविद्यालय जो पेंड्रा के नाम से आया था, उसे योजनाबद्व तरीके से बिना जनभागीदारी समिति की जानकारी दिए बेगैर गौरेला में खोले जाने का भी विरोध किया है। इस मामले में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष सहित छात्रों ने भी प्राचार्य के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया है।

Related Articles

Back to top button