गाय के झुंड से टकराई बाइक: अस्पताल में भर्ती बेटी को देखने जा रहे थे पिता-पुत्र, अचानक गायों का झुंड आया सामने, दोनों का अस्पताल में इलाज जारी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Datia
- Father And Son Were Going To See The Hospitalized Daughter, Suddenly A Herd Of Cows Came In Front, Both Of Them Continued To Be Treated In The Hospital
दतिया33 मिनट पहले
स्थानीय ठंडी सड़क पर स्थित नम्बर एक स्कूल के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पिता पुत्र घायल हो बाइक के सामने अचानक गाय का झुंड आ गया। इस बीच पिता बाइक नियंत्रित करता कि, उससे पहले ही वह दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे के वक्त वहां मौजूद लोगो ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाकर उपचार शुरू करा दिया। वही दुर्घटना रविवार शाम करीब साढे सात बजे की बताई जा रही है।
पुलिस लाइन निवासी 32 वर्षीय अरुण प्रताप सिंह अपनी तीन वर्षीय बेटे के साथ रविवार शाम जिला अस्पताल में भर्ती 4 वर्षीय बेटी आराध्या को देखने जा रहा था। रास्ते में स्कूल के पास अचानक बाइक के सामने गाय का झुंड आ जाने बाइक उनसे टकरा गई। हादसे में युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। वही 3 वर्षीय मासूम को मामूली चोटें आई है। जिन्हें आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक का उपचार जारी है।
Source link