गुना को स्वच्छता सर्वेक्षण में मिली 52वी रैंक: नागरिकों की सहभागिता में ज्यादा अंक; गीला-सूखा कचरा अलग करने में हम अब भी पीछे

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Guna
- Higher Scores In Citizen Participation; We Still Lag Behind In Separating Wet And Dry Waste
गुना3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

गुना की स्वच्छता रैंकिंग में इस वर्ष फिर सुधार हुआ है। देशभर में गुना ने 52वी रैंक हांसिल की है। 382 शहरों ने इसमें भागीदारी की थी। वहीं मध्यप्रदेश में गुना को 18वी रैंक हांसिल की है। पिछले वर्ष जिले को 79वी रैंक मिली थी। वहीं प्रदेश में गुना नगरपालिका 28वे नंबर थी। इस बार शहर को एक स्टार भी मिल गया है। गुना को 6000 में से 4879 अंक हांसिल हुए हैं।
बता दें कि शनिवार शाम को स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के परिणाम घोषित किये गए हैं। इसमें फिर एक बार इंदौर पहले स्थान पर आया है। लगातार छठवीं बार इंदौर को यह स्थान मिला है। वहीं देशभर में मध्यप्रदेश भी पहले स्थान पर रह है। मध्यप्रदेश को सबसे साफ प्रदेश का तमगा हांसिल हुआ है।
गुना की रैंकिंग में भी पिछले चार वर्षों में लगातार सुधार हुआ है। 2018 के सर्वेक्षण में जिला 229वे नंबर पर था। 2019 में रैंकिंग में सुधार हुआ और जिला 128वे नंबर पर आ गया। 2021 के सर्वेक्षण में जिले को 79वी रैंक हांसिल हुई थी। इस बार के सर्वेक्षण में फिर जिले ने अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए 52वी रैंक हांसिल की है। 17 रैंक का सुधार हुआ है। वहीं प्रदेश के 28 शहरों में भी जिला 18वे नंबर पर रहा।
इसमें इतने मिले अंक
सेवा स्तर पर- 2266(3000)
GFC स्टार रेटिंग- 400(1100)
ODF सर्टिफिकेशन- 600(700)
सिटीजन फीडबैक- 558(600)
नागरिकों की सहभागिता- 491(450)
नागरिकों का अनुभव- 101(300)
स्वच्छता एप- 286(350)
इनोवेशन- 22(100)
Source link