International

गाजा पर इजराइली हवाई हमले में 21 फलस्तीनियों की मौत….

गाजा, 11 मई  गाजा पट्टी पर जारी इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 21 फिलीस्तीनी मारे गए और 64 घायल हो गए। गाजा में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार, गाजा में मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-केदरा ने बुधवार को संवाददाताओं को भेजे एक प्रेस बयान में कहा कि इजरायली मिसाइलों के र्छे लगने से 12 नागरिकों सहित 21 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और 64 अन्य घायल हो गए।

फिलिस्तीनी गुटों के सैन्य अभियानों के गाजा स्थित संयुक्त कक्ष ने बुधवार को दक्षिणी और मध्य इजराइल में रॉकेटों की बौछार करने का दावा किया। जवाबी कार्रवाई में फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के तीन वरिष्ठ सदस्य मारे गए। इजराइली सेना के एक प्रवक्ता ने अपने बयानों में कहा कि इजराइली सेना ने मिसाइलों द्वारा पीजेआई के सैन्य बुनियादी ढांचे से संबंधित दर्जनों सैन्य चौकियों, साइटों और गुर्गों को निशाना बनाया।

इजराइली रेडियो ने बताया कि दक्षिणी और मध्य इजराइल में गाजा पट्टी से 300 से अधिक रॉकेट और प्रोजेक्टाइल दागे गए थे। इनमें से इजराइली सेना के आयरन डोम ने अधिकांश रॉकेटों को रोक दिया। इस बीच, गाजा-सत्तारूढ़ हमास के पोलित ब्यूरो प्रमुख इस्माइल हनीयेह को बुधवार को संयुक्त राष्ट्र, मिस्र और कतर से फोन कॉल प्राप्त हुए, जो बढ़ते तनाव को समाप्त करने के लिए फिलिस्तीनी एन्क्लेव और इजराइल के बीच मध्यस्थता कर रहे हैं। फोन कॉल के दौरान, हनीयेह ने मध्यस्थों के साथ गाजा के खिलाफ इजराइल की आक्रामकता से निपटने के तरीकों पर चर्चा की।

Related Articles

Back to top button