राजगढ़ में नपा और बिजली कंपनी के कर्मचारी भिड़े: नपा का बिजली कनेक्शन काटा तो कर्मियों ने किया MPEB कार्यालय का घेराव, नल सप्लाई बंद की

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Rajgarh
- When The Electricity Connection Of NAPA Was Cut, The Workers Surrounded The MPEB Office, Stopped The Tap Supply
राजगढ़ (भोपाल)एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

राजगढ़ में नगर पालिका और विद्युत विभाग आपस मे भिड़ गए। बिजली कंपनी का नगर पालिका पर लंबे समय से बकाया 3 करोड़ 60 लाख रुपए का लगातार नोटिस देने के बाद भी जमा नहीं करने के पर विद्युत सप्लाई काट दी। इसके एवज में नपा राजगढ़ ने MPEB कॉलोनी के नल कनेक्शन काट दिए।
बिजली कंपनी के कार्यालय का घेराव किया। हालांकि घेराव के बाद इस माह का बिल जमा करने के आश्वासन पर बिजली सप्लाई शुरू कर दी है। राजगढ़ जिला मुख्यालय पर बुधवार को बिजली कंपनी द्वारा राजगढ़ नगर पालिका की बकाया राशि के चलते लाइट काट दी गई। इस पर आक्रोशित होकर राजगढ़ नपा अध्यक्ष सहित नपा पार्षद व कर्मचारियों द्वारा बिजली विभाग का घेराव करते हुए लाइट जोड़ने की मांग की। उन्होंने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि त्योहार के समय लाइट काटना कहीं भी उचित नहीं है।
बिजली कंपनी के कार्यालय में लगाया ताला
नपा अमले के अनुसार बिजली विभाग अधिकारी ने हमें सूचना नहीं दी और बिना अवगत कराए ही बिजली काट दी। इसको लेकर बिजली विभाग में नगर पालिका पदाधिकारियों द्वारा जमकर नारेबाजी करते हुए बिजली कंपनी के कार्यालय में तालाबंदी की व धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंची एसडीएम जूही गर्ग ने बिजली विभाग अधिकारी एवं नपा के पदाधिकारियों के बीच बातचीत करवाते हुए हल निकालने की बात कही। इसके बाद विद्युत विभाग द्वारा लाइट चालू की गई, लेकिन इसके बाद नपा द्वारा भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बिना कोई नोटिस दिए विद्युत विभाग के कार्यालय और उनके घर के पानी के कनेक्शन बंद कर दिए गए l
बिजली सप्लाई शुरू की
इस विषय मे राजगढ़ MPEB के अधीक्षण यंत्री सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि राजगढ़ नगरपालिका का 15 से 16 लाख रुपए प्रतिमाह का बिल आता है। अभी तक साढ़े 3 करोड़ से अधिक बकाया है। लगातार नोटिस देने के बाद भी जमा नहीं करने पर आज विद्युत सप्लाई बाधित की गई थी। फिलहाल रनिंग महीने का बिल जमा करने के आश्वासन के बाद बिजली शुरू कर दी गई है।
Source link