खेलकूद गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की ली सुध: परीक्षा से चूके कॉलेज विद्यार्थियों को राहत, एक औऱ विशेष मौका मिलेगा

[ad_1]
श्योपुर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एनसीसी, एनएसएस, खेलकूद व शासन के कार्यक्रमों के कारण परीक्षा से वंचित रह गए छात्रों के लिए अच्छी खबर है। विवि ने विशेष परीक्षा के तहत वंचित छात्रों को एक मौका प्रदान किया है। इसको लेकर आदेश भी जारी हो गए हैं।
शासकीय पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ. एसडी राठौर ने बताया बीए, बीएससी, बीबीए, बीसीए, बीएसएससी के प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष के छात्र जो एनसीसी, एनएसएस, खेलकूद व शासन के कार्यक्रम, शिविर व अन्य विशेष कारणों से परीक्षा में भाग लेने से वंचित रह गए उनकी विशेष परीक्षा आवेदन-पत्र एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भराए जाने हैं।
साथ ही नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक में जिन छात्रों द्वारा प्रवेश लिया गया, लेकिन किसी कारण से विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। उनके लिए भी राज्य शासन के निर्देश पर विशेष परीक्षा आयोजित की जा रही है। ऐसे में बाकी सभी छात्र आवेदन कर सकेंगे।
यह है आवेदन की प्रक्रिया
• बिना विलंब शुल्क परीक्षा आवेदन पत्र- 9 से 16 नवंबर तक
• विलंब शुल्क 100 रुपए के साथ परीक्षा आवेदन- 16 से 17 नवंबर तक
. विलंब शुल्क 750 रुपए के साथ परीक्षा आवेदन- 18 से19 नवंबर तक
• विलंब शुल्क 2 हजार रुपए के साथ परीक्षा आवेदन परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिन पहले तक भरे जा सकेंगे
Source link