खिलचीपुर शहर में जाम की समस्या: सड़क किनारे वाहन खड़े करने से दिन भर में कई बार लग रहा जाम

[ad_1]
राजगढ़ (भोपाल)एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर शहर में अब रोज ही ट्रैफिक जाम की स्थिति बनने लगी है। ऐसा सड़क किनारे बड़ी संख्या में वाहनों के पार्क किए जाने से हो रहा है। रविवार को दोपहर में सड़क के दोनों तरफ बड़े वाहन के खड़े होने से इमली स्टैंड से लेकर भोजपुर नाके तक करीब 15 मिनिट तक जाम लग गया। इस दौरान आम लोगो को काफी परेशानी हुई।
खिलचीपुर से लगे आसपास के ग्रामीणों इलाकों से आने वाले लोग ट्रैक्टर और पिकप वाहनों को पार्किंग की जगह नहीं होने से भोजपुर नाके से लेकर इमली स्टैंड पर सड़क किनारे खड़े कर देते हैं। वही पुरानी नगर पालिका के सामने बस स्टैंड पर गल्ला खरीदने वाले दुकानदार की दुकान के पास बड़े वाहन खड़े रहते हैं। जिसकी वजह से नगर में अब हर रोज जाम की स्थिति बन रही हैं, जिससे लोग परेशान हैं। नगर में आए दिन बन रही जाम की समस्या को लेकर नगर परिषद और प्रशासन का ध्यान नहीं है, जिससे नगर में ट्रैफिक व्यावस्था बिगड़ती जा रही है।

Source link