आर्ट ऑफ लिविंग का सत्संग आज: दीपावली मिलन समारोह के चलते आज बैंक कॉलोनी के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में होगा

[ad_1]
बुरहानपुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आध्यात्मिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग का सत्संग गुरुवार रात 9 बजे लालबाग रोड स्थित बैंक कालोनी के महादेव मंदिर पर रखा गया है।
संस्था से जुड़े संतोष देवताले व दीपिका दिनेश तारकस ने बताया सिद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर के खुले प्रांगण में व्यक्ति विकास केंद्र के साधक भरत श्राफ, भरत रावल, विजय मेहता, राजरानी मेहता, विजय दुंबानी, अश्विनी मेहता, विपिन जैन, राजेंद्र पवार ईश्वरीय आराधना और गुरू भक्ति पर आधारित मनमोहक भजनों की प्रस्तुति देंगे। सत्संग में वृहद गुजराती समाज अध्यक्ष मनोज तारवाला विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
साधकों को गुरू वाणी में कराई जाएगी ध्यान क्रिया
इस दौरान साधकों को गुरु वाणी में ध्यान क्रिया भी कराई जाएगी तथा संस्था की आगामी गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। संस्था से जुड़े धर्मेंद्र जड़िया, लक्ष्मण मित्तल, योगेश श्रॉफ ने समस्त संस्था सदस्यों, नगर वासियों से सत्संग में उपस्थिति का आग्रह किया है।
Source link