खंडवा में धूमधाम से मनाई अग्रसेन जयंती: अग्रवाल धर्मशाला से निकले चल समारोह ने किया शहर भ्रमण, जगह-जगह स्वागत, समाजजन में उत्साह

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Agrawal Dharamshala’s Moving Ceremony Did City Tour, Welcome From Place To Place, Enthusiasm In Society

खंडवा2 घंटे पहले

अग्रवाल समाज के आराध्य देव महाराजा अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। अग्रवाल समाज ने घंटाघर स्थित अग्रवाल धर्मशाला से चल समारोह निकाला। अग्रसेन महाराजा के रथ को सजाकर पूरे नगर में निकाला। इसमें अग्रबंधु महाराजा अग्रसेन का जयघोष करते हुए और नाचते गाते हुए साथ चल रहे थे। चल समारोह का शहरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

सोमवार को अग्रसेन जयंती महोत्सव को उत्साह पूर्वक मनाने के उद्देश्य से अग्रवाल समाज के लोग अग्रवाल धर्मशाला में एकत्रित हुए। वहां से उन्होंने विशाल चल समारोह निकाला। चल समारोह नगर के अग्रवाल धर्मशाला से सराफा बाजार, बुधवारा होते हुए केवलराम तिराहा, रेलवे स्टेशन तिराहा, बस स्टैंड, पुलिस कंट्रोल रूम से फूलगली होकर बांबे बाजार में पहुंचा। यहां से घंटाघर, नगर निगम, अनाज मंडी होकर वापस अग्रवाल धर्मशाला पहुंचा। इस अवसर पर समाज के गणमान्य लोग, युवा, बुजुर्ग एवं महिलाएं उपस्थित थीं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button