Chhattisgarh

आयुष्मान आरोग्य मंदिर सोनवाही की पहल

सूरजपुर । आयुष्मान आरोग्य मंदिर सोनवाही की सक्रियता से दो पंचायतें टीबी मुक्त हो सकती है। रणनीति के तहत पिरामल फाऊंडेशन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में टीबी का स्क्रीनिंग और काउंसलिंग के लिए शिविर लगाया जाएगा।  शिविर में आये लोग जिसमें क्षय रोग के सम्भावित लक्षणों के आधार पर बलगम जांच हेतु रेफरल किया जायेगा। ऐसा प्लानिंग विगत दिनों किया गया।

विभाग द्वारा दिशा-निर्देश में प्रत्येक माह नि-क्षय दिवस का आयोजन चौदह तारीख को करने को कहा गया है जिसके अनुपालन में पिरामल फाऊंडेशन पंचायत और आयुष्मान आरोग्य मंदिर के प्रभारी से सम्पर्क कर कार्ययोजना बनाकर कार्य सम्पादित किया जाता है।

विगत दिनों पिरामल फाऊंडेशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी महेन्द्र तिवारी और जिला कार्यक्रम समन्वयक राज नारायण द्विवेदी ने इस केन्द्र में सम्पर्क कर प्लानिंग किया।

महेन्द्र तिवारी ने बताया कि एक दिवस पूर्व स्थान का चयन कर पंचायत को सूचना करेंगे और मितानिनों के माध्यम से ग्रामीण जनों को बुलवाया जायेगा तत्पश्चात काउंसलिंग और स्क्रीनिंग कर लाईन लिस्टिंग कर बलगम जांच हेतु रेफरल किया जायेगा। इस तरह कार्य करने पर निश्चित रूप से पंचायतें टीबी मुक्त पंचायत बनेगी।

Related Articles

Back to top button