कोरबा : BB Verma Construction कंपनी के साइट इंचार्ज एवं अन्य पर दर्ज हुआ FIR, निर्माणाधीन सड़क व पुल के पास असुरक्षित तरीके से बड़ा गड्ढा खोदकर खुला छोड़ देने के कारण गड्ढे में गिरकर एक व्यक्ति की हुई थी मौत

कोरबा, 26 जुलाई I मेसर्स सिर्फ बी बी वर्मा कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा ग्राम तुमान के पास निर्माणाधीन सड़क एवं पुल में लापरवाही पूर्वक बड़ा गड्ढा खोदकर छोड़ देने के कारण उक्त गड्ढे में गिरने से एक बाइक सवार की हुई मौत के मामले में थाना उरगा में धारा 304 34 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
घटना दिनांक 16 .06.2022 को मृतक अजय कुमार यादव पिता अमर लाल यादव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम लालमाटी थाना उरगा जिला कोरबा का ग्राम सेंद्रीपाली से मजदूरी करके अपने घर वापस लालमाटी की ओर जा रहा था कि तुमान पेट्रोल पंप के पास पड़ने वाले छोटे पुल के पास बी बी वर्मा कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य में बी बी वर्मा कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट इंचार्ज एवं अन्य के द्वारा सड़क एवम पुल के पास बिना किसी सुरक्षा घेरा के बड़ा सा गड्ढा इस तथ्य को जानते हुए कि यदि इस गड्ढे में कोई गिरेगा तो उसकी मौत हो सकती है खोदकर छोड़ दिया गया था , मृतक अपनी मोटरसाइकिल से घर जाते वक्त उस गड्ढे में गिर गया , जिससे उसको गंभीर चोटें आईं , जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय कोरबा में भर्ती किया गया, जहां उपचार दौरान उसकी मौत हो गई ।
मामले में जांच पश्चात बी बी वर्मा कंट्रक्शन कंपनी के साइट इंचार्ज एवं अन्य केविरुद्ध धारा 304 , 34 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है । लापरवाही पूर्वक गड्ढा किसके आदेश पर खोदा गया एवं इनमें कौन कौन जिम्मेदार है इस तथ्य की जांच की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button