रतलाम के विरुपाक्ष महादेव मंदिर में मनी दिवाली: रतलाम में शिवमय हुआ बिलपांक गांव, 21 हजार दीपक जलाकर विरुपाक्ष महादेव मंदिर में मना दीपोत्सव

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Bilpank Village In Ratlam, Celebrated Deepotsav In Virupaksha Mahadev Temple By Lighting 21 Thousand Lamps
रतलाम3 घंटे पहले
महाकाल लोक के लोकार्पण के अवसर पर मध्य प्रदेश के 25 हजार मंदिरों में एक साथ दीपोत्सव मनाया गया है। रतलाम के प्रसिद्ध विरुपाक्ष महादेव मंदिर परिसर में भी भगवान महाकाल के महालोक के उद्घाटन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का लाइव प्रसारण किया गया । इस मौके पर भगवान विरुपाक्ष महादेव के मंदिर को 21 हजार दीपों से सजाया गया। इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों के साथ रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना और प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिर परिसर में दीपोत्सव मनाया है।
दरअसल पूरे मध्यप्रदेश के साथ रतलाम जिले में भी विरुपाक्ष महादेव मंदिर में महाकाल लोक के लोकार्पण का लाइव प्रसारण आयोजित किया गया। यहां 21 हजार दीपक जलाकर इस ऐतिहासिक मंदिर को सजाया गया और इस दिन को दीपोत्सव के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने विरुपाक्ष महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार और महाकाल मंदिर की तरह सुंदर कॉरिडोर बनाने के संकल्प को दोहराया है। विधायक दिलीप मकवाना ने बताया कि जल्दी ही विरुपाक्ष महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार और विरुपाक्ष मंदिर कॉरिडोर का निर्माण कार्य प्रारंभ हो सकेगा।
Source link