Sports

AUS के खिलाफ इस खास रिकॉर्ड पर कब्जा जमाएंगे Ashwin, जानिए कितने विकेट की है दरकार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दिग्गज भारतीय स्पिनर आर अश्विन बड़ा और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। अश्विन के पास अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका रहने वाला है। अश्विन ने अब तक 88 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 24.30 की औसत से 449  विकेट अपने नाम किए हैं। आर अश्विन यदि एक विकेट लेते हैं तो उनके नाम टेस्ट में 450 विकेट दर्ज हो जाएंगे।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अश्विन एक विकेट लेते हैं तो वह टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे।अश्विन अपने नाम यह उपलब्धि 89 वें टेस्ट मैच में हासिल कर लेंगे।

अश्विन यहां  पूर्व  भारतीय दिग्गज स्पिनर अश्विन का रिकॉर्ड  ध्वस्त कर सकते हैं। अनिल कुंबले ने 93 टेस्ट मैचों में  450 विकेट  हासिल किए थे।वैसे टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 450 विकेट लेने  का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। मुथैया मुरलीधरन ने अपने 80 वें टेस्ट मैच में 450 विकेट पूरे कर लिए थे। वहीं कंगारू दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने 100 टेस्ट मैच में, शेन वॉर्न ने 101 टेस्ट मैच में और नाथन लियोन ने 112 टेस्ट मैच में 450  विकेट पूरे किए थे।अश्विन लंबे वक्त के बाद मैदान पर उतरने वाले हैं और उनकी टीम इंडिया के लिए भूमिका अहम रहने वाली है।भारतीय  पिचों पर स्पिनर को काफी मदद मिलती है और ऐसे में आर अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button