टाइगर के साथ रिस्की सेल्फी, VIDEO: पन्ना में बाघ के साथ फोटो खिंचवाते दिखे राहगीर

[ad_1]
पन्ना3 घंटे पहले
सेल्फी के चक्कर में लोग जोखिम उठाने से भी परहेज नहीं करते। पन्ना टाइगर रिजर्व में भी ऐसा ही नजारा दिखा। यहां कुछ युवक रिस्क लेकर बाघ के साथ सेल्फी और उसके फोटो खींचते नजर आए।
पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की बढ़ती संख्या के कारण आए दिन वनराज सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं। यही वजह है कि राहगीर बाघों के साथ सेल्फी लेते दिख रहे हैं। ऐसा ही नजारा पन्ना-छतरपुर रोड पर दिखा। जहां एक बाघ सड़क पार कर रहा है और राहगीर बाघ के थोड़ी ही दूरी पर बिना सुरक्षा के खड़े होकर इत्मीनान के साथ सेल्फी ले रहे हैं। साथ ही टाइगर का फोटो खींच रहे है। इसका वीडियो सामने आया है।

पन्ना-छतरपुर रोड पर बाघ सड़क पार कर रहा था। इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर जान जोखिम में डालकर बाघ के नजदीक जाकर सेल्फी और फोटो खींच रहे थे।
बाघ के प्रति नजरिया बदलना होगा
पन्ना के फील्ड को-आर्डिनेटर एलडब्ल्यूएफ इंद्नभान सिंह बुंदेला ने कहा कि आमतौर पर बाघ अपनी राह पर शान से चलने वाला जीव होता है। वह इंसानों के प्रति बहुत कम आक्रामक होता है। यह जो राहगीरों द्वारा बाघ के नजदीक जाकर सेल्फीबाजी करने का वीडियो सामने आया वह जीव और इंसानों के बीच प्रतिद्वंदिता बढ़ाने वाला है। इंसानों को बाघ के प्रति अपना नजरिया बदलना पड़ेगा।
टाइगर रिजर्व में 75 से अधिक बाघ
पन्ना टाइगर रिजर्व में 75 से अधिक बाघ विचरण कर रहे हैं। बाघों के दीदार करने के लिए अब 1 अक्टूबर से मंडला और हिनोता गेट खोल दिए गए हैं। पीटीआर के कोर एवं बफर क्षेत्र के साथ आमतौर सड़कों पर टाइगर भ्रमण करते नजर आ जाते हैं। इस बीच राहगीर बाघ को देख इतने उत्साहित हो जाते हैं कि बाघ के नजदीक जाकर सेल्फी लेने लगते हैं।

पन्ना छतरपुर रोड पर बाघ के सड़क पार करने के दौरान वहां से गुजर रहा एक युवक नजदीक जाकर फोटो खींचने का प्रयास कर रहा था।
मनोर से मड़ला तक कोर एरिया
बता दें, पन्ना छतरपुर सड़क मार्ग में मनोर से मड़ला तक पीटीआर का कोर एरिया पड़ता है। ऐसे में यहां बाघों सहित अन्य जंगली जानवरों का आना-जाना आम बात है। इसी प्रकार पन्ना अमानगंज रोड में पन्ना से तारा तक पीटीआर का बफर क्षेत्र है। यहां भी सड़क पर बाघ आ जाते हैं। 2019 में दीपावली के एक दिन पहले यहां एक बाघ सड़क हादसे का शिकार भी हो गया था।

पन्ना छतरपुर सड़क मार्ग में मनोर से मड़ला तक पीटीआर का कोर एरिया पड़ता है। यहां अक्सर बाघ सड़क पार करते हुए नजर आ जाते हैं। राहगीर रिस्क लेकर सेल्फी लेने का प्रयास करते नजर आते हैं।
यह भी पढ़िए
भोपाल मैनिट में टाइगर का मूवमेंट:8 नंबर हॉस्टल के पास किया गाय का शिकार
भोपाल के मैनिट (मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) में जिस जंगली जानवर का मूवमेंट दो दिन से है, वो टाइगर ही निकला। रात में टाइगर ने 8 नंबर हॉस्टल के पास एक गाय को अपना शिकार बनाया। हालांकि, वह ट्रैप कैमरों में नहीं दिखा। टाइगर के मूवमेंट से स्टूडेंट्स दहशत में हैं। पढ़ें पूरी खबर

MP में सड़क पर टाइगर फैमिली की सैर
बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का वीडियो आपको रोमांचित कर देगा। इस नजारे को टाइगर रिजर्व घूमने आए पर्यटकों ने ही कैमरे में कैद किया है। टाइगर अपनी फैमिली के साथ जब सड़क से गुजरे तो हर गाड़ी के पहिए रुपए गए। मस्ती में बाघ एक-एक कर जंगल की ओर निकल गए। पढ़िए पूरी खबर

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 4 शावकों के साथ निकली बाघिन
नर्मदापुरम (होशंगाबाद) में STR (सतपुड़ा टाइगर रिजर्व) की चूरना रेंज में हाल ही में एक साथ 5 टाइगर देखे गए। जंगल सफारी के दौरान बाघिन को परिवार समेत सैर करते देख सैलानी रोमांचित हो उठे। सैलानी और STR स्टाफ ने इस नजारे को मोबाइल में कैद कर लिया। पढ़िए पूरी खबर

Source link