भोपाल में 3 साल पुरानी ‘पर्दा गैंग’ की कहानी: 10 सेकंड में उड़ा देती है रु. और सामान, दो-तीन साथी रैकी करते हैं; जानिए कैसे अलर्ट रहें

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Blows Away Money And Goods In 10 Seconds, Two Or Three Companions Do Racketeering; Know How To Stay Alert
भोपाल21 मिनट पहलेलेखक: ईश्वर सिंह परमार
राजधानी की सिटी बसों में पुलिसकर्मी और नर्स को शिकार बना चुकी ‘पर्दा गैंग’ 10 से 12 सेकंड में ही पर्स या बैग से रुपए और सामान उड़ा देती है। दो-तीन साथी पीछे रेकी करते हैं। गैंग के बारे में दैनिक भास्कर ने जब पड़ताल की, तो पता चला कि तीन साल पहले भी यह गैंग एक्टिव थी। गैंग के सदस्य भी पुलिस के हत्थे भी चढ़े। अब यह गैंग फिर एक्टिव हो गई है। यह गैंग ऐसे रूट पर महिला मुसाफिरों को शिकार बनाती है, जहां भीड़ ज्यादा हो। गैंग सिर्फ तीन से चार किलोमीटर के बीच ही स्कार्फ और चुनरी की आड़ में वारदात को अंजाम दे रही है। VIDEO सामने आने के बाद अब उनकी तलाश शुरू हो गई है।
यात्री भोपाल ही नहीं इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में भी अलर्ट रहें, क्योंकि यहां भी सिटी बसें दौड़ती हैं। अक्सर चोरी की वारदातें सामने आ चुकी हैं। बता दें कि भोपाल में 315 सिटी बसें दौड़ती हैं। जिनमें रोज एवरेज सवा लाख यात्री सफर करते हैं। सितंबर में सामने आई दो वारदातों ने ‘पर्दा गैंग’ का खुलासा किया है। ये वो वारदातें हैं, जिन्हें लेकर शिकायतें हुई हैं, लेकिन ड्राइवर और कंडक्टरों की मानें तो हर दूसरे-तीसरे दिन पर्स-बैग से रुपए या अन्य सामान चोरी हो रहा है। शिकायत न होने पर आगे कार्रवाई नहीं कर पाते।
पहले ‘पर्दा गैंग’ के बारे में जानते हैं
‘पर्दा गैंग’ क्या है? इसके बारे में जब जानने की कोशिश की गई तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। इसके अनुसार यह गैंग करीब तीन साल पहले भी एक्टिव थी। पुलिस और BCLL (भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड) की ज्वाइंट टीम ने जब बसों में चैकिंग की तो गैंग की एक सदस्य पकड़ में आ गई। इसके बाद वारदातें कम हुईं। कोरोना के चलते दो साल से बड़ी वारदातें सामने नहीं आईं, लेकिन अब बसों में बढ़ती भीड़ के बाद गैंग एक बार फिर एक्टिव हो गई।
इस गैंग में तीन से चार महिलाएं होती हैं, जो किसी ऐसी महिला यात्री को टारगेट करती है, जो सबसे आगे बैठी हो। आगे के स्टॉप पर उतरने वाली हो। उसके पास पर्स या बैग हो। यही गैंग के निशाने पर होती है।

22 सितंबर को भोपाल में सिटी बस से चोरी की वारदात को अंजाम देती नकाब पहनी शातिर महिला।
ऐसे वारदात करती है गैंग
BCLL के संजय सोनी ने बताया कि शातिर महिलाओं का वारदात करने का तरीका भी अलग होता है। गैंग की एक सदस्य किसी महिला महिला यात्री को टारगेट बनाती है। बाकी सदस्य आसपास के यात्रियों पर नजर रखती है। ताकि, किसी को पता न चले। गेट पर उतरते समय यह गैंग ज्यादा सक्रिय हो जाती है। महिला के पीछे सटकर खड़ी होती है। स्कार्फ या किसी कपड़े की आड़ में चोरी कर लेती है।
आप यात्रा कर रहे हैं, तो रहें अलर्ट
- यदि आप बस में सफर कर रहे हैं, तो किराए के लिए रुपए पहले से अलग रख लें। पर्स या जेब से ज्यादा नोट बाहर न निकालें।
- आसपास यदि कोई संदिग्ध महिला है, तो तुरंत ड्रायवर व कंडक्टर को जानकारी दें।
- स्टॉप पर उतरते समय ध्यान रखें कि कोई संदिग्ध महिला सटकर तो नहीं खड़ी है। यदि ऐसा है, तो उसे दूर रहने काे कहें।
- जिस समय बस में ज्यादा भीड़ हो, तब ज्यादा सावधान रहें।
भोपाल में ‘गैंग’ का वारदात करने के एक जैसे तरीके
- पुलिसकर्मी ज्योत्सना शर्मा 2 सितंबर को एसआर-5 में सफर कर रही थी। वह सिविल ड्रेस में थी। इसके चलते गैंग की महिला उन्हें पहचान नहीं सकी। ज्योत्सना का जैसे ही स्टॉप आता है, एक महिला उनसे सटकर खड़ी हो जाती है। मौका पाते ही 10 सेकंड में पर्स से रुपए और अन्य सामान चुरा लेती है। ज्योत्सना को वारदात के बारे में भनक तक नहीं लगती और वह स्टॉप आते ही उतर जाती है।
- 22 सितंबर को नर्स ललिता पाटिल के पर्स से भी रुपए और सामान चोरी हो गया। यह वारदात भी एसआर-5 रूट की बस में हुई। नर्स जब स्टॉप पर उतरने वाली थी, तब नकाब पहनी गैंग की सदस्य ने पर्स से रुपए-सामान चुरा लिए।
भोपाल में वारदात हो या संदिग्ध महिला दिखें, तो इन नंबरों पर कॉल करें
यदि बस में चोरी की वारदात हो या फिर कोई संदिग्ध महिला दिखे, तो तत्काल मोबाइल नंबर-9752399966 और डायल-100 पर सूचना दें।
पलक झपकते पर्स से उड़ाए रुपए
राजधानी की सड़कों पर कुल 315 सिटी बसें दौड़ रही है। BCLL (भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड) इनका संचालन कर रहा है। सुरक्षा के लिहाज से इन बसों में CCTV लगे हैं। इन्हीं कैमरों की मदद से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बसों में अब महिलाओं की ऐसी ‘पर्दा गैंग’ एक्टिव हो गई है, जो पलक झपकते ही महिला मुसाफिरों के पर्स या बैग से रुपए और सामान चुरा लेती है। दो वीडियो में यह बात सामने भी आ चुकी है। इसके बाद महापौर मालती राय ने सुरक्षा के लिए पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को लेटर भी लिखा है। गुरुवार को पुलिस हरकत में आई है। यह भी पढ़े

इंदौर में भी सामने आ चुके मामले
19 फरवरी 2021 को इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र से गुजर रही सिटी बस में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक ने चलती बस में यात्री के पैसे चुरा लिए। रुपए चुराने के बाद वह चलती बस से कूद गया और भागने लगा। इस पर तत्काल बस को रुकवाया गया। चोर-चोर की आवाज सुनकर रास्ते से गुजर रहे लोगों ने तत्काल दौड़कर उसे पकड़ लिया। लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की और फिर थाने पर सौंप दिया। पिटाई इतनी जमकर हुई कि पीटते-पीटते चोर की पीठ पर डंडा टूट गया। पढ़े पूरी खबर

इंदौर में रुपए चुरा रहे युवक को जमकर पीटा गया था।
Source link