Chhattisgarh

जल आपूर्ति योजना के बीड़ आयरन पाईपो की चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर, 17 अक्टूबर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर)/अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजीव शर्मा के द्वारा चोरी पर लगाम लगाने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत् उरला पुलिस को पिछले रात्रि गश्त के दौरान नगर निगम बीरगांव द्वारा जल आपूर्ति योजना हेतु रखे गये पाईप को चोरी कर ले जा रहे 02 अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

उरला पुलिस पार्टी टाउन भ्रमण पेट्रोलिंग पर थी। तभी मुखबीर सूचना मिली कि कुछ लड़के मेटल पार्क रोड महाकालेश्वर मंदिर के पास खड़े है तथा जल आपूर्ति योजना हेतु रखे गये बीड़ आयरन के पाईप को कांटकर बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहे है। पुलिस पार्टी तत्काल मौके पर गई और उनको भागता देख पुलिस पार्टी ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया गया। थाना लाकर उनसे पूछताछ की गई। उन्होनें स्वीकर किया कि वे लोग पिछले रात्रि जल आपूर्ति हेतु रखे पाईप को काट कर बेचने के लिये ले जा रहे थे ,और ऐसी कई बार घटना कर चुके है। पकड़े गये आरोपियों से 17 नग लोहे के पाईप कीमती 40000रू जप्त किया गया है। दोनों आरोपियों के विरूद्ध 41(1$4) जॉफौ/379 भादवि के तहत् कार्यवाही की जा रही है। जिसे आज दिनॉंक को ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।


गिरफ्तार आरोपी व पताः-


01.त्रिलोकी निषाद उर्फ सोनू निषाद उम्र 24 साल साकिन रानीखोल पारा रांवाभाठा थाना खमतराई जिला रायपुर छ.ग.।
02.एवन निषाद पिता नेतराम निषाद उम्र 23 साल साकिन ग्राम चिंचा भिलाई थाना अर्जुन्दा जिला बालोद छ.ग. हॉल पता-रानीखोल पारा रांवाभाठा थाना खमतराई जिला रायपुर छ.ग.।

Related Articles

Back to top button