गुना में लव-कुश जयंती पर निकला चल समारोह: कुशवाह समाज ने धूमधाम से मनाई जयंती; जगह-जगह हुआ स्वागत

[ad_1]

गुना10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जुलूस में बड़ी संख्या में बच्चियां महाराष्ट्रीयन ड्रेस में शामिल हुईं। - Dainik Bhaskar

जुलूस में बड़ी संख्या में बच्चियां महाराष्ट्रीयन ड्रेस में शामिल हुईं।

रविवार को कुशवाह समाज द्वारा भगवान लव-कुश की जयंती शहर में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर एक विशाल चल समारोह भी शहर में निकाला गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रमों में जिले भर से बड़ी संख्या में कुशवाह समाज के लोग शामिल हुए। वार्ड क्रमांक सात स्थित कुशवाह समाज के भगवान लव-कुश मंदिर से चल समारोह प्रारंभ हुआ,जो शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ निकला।इस दौरान रास्ते में जगह जगह पर चल समारोह में शामिल कुशवाह समाज बंधुओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं चल समारोह में शामिल भगवान लव-कुश की झांकी की पूजा अर्चना कर आरती उतारी गई। इस दौरान चल समारोह में महिलाएं सहित बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कुशवाह समाज अध्यक्ष ने बताया कि कोराना के चलते विगत दो वर्षों से कुशवाह समाज अपने आराध्य भगवान लव-कुश की जयंती सादे रूप में मनाता आ रहा था। लेकिन इस बार धूमधाम के साथ भगवान लव-कुश की जयंती मनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मौके पर समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का सम्मान भी किया जाएगा। चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ वापस लव-कुश मंदिर पहुंचकर संपन्न हुआ। इस मौके पर भगवान लव-कुश की पूजा अर्चना कर आरती उतारी गई। प्रसादी वितरण और भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button