12वीं क्लास के छात्र ने शिवपुरी में लगाई फांसी: मृतक के पिता बोले- लड़की छेड़ने के नाम पर फोन पर कोई जान से मारने की धमकी देता था

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivpuri
  • The Father Of The Deceased Said In The Name Of Molesting The Girl, Someone Used To Threaten To Kill Her On The Phone.

शिवपुरीएक घंटा पहले

शिवपुरी के कोलारस नगर के रेलवे स्टेशन के पास संत फार्म कॉलोनी में एक 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है। जानकारी के अनुसार, इंदर थाना क्षेत्र का रहने वाला 20 साल का छोटू लोधी कोलारस में किराए के मकान में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा था। छोटू 12वीं कक्षा का छात्र था। छोटू लोधी के साथ उसका एक छोटा भाई भी पढ़ाई कर रहा था। छोटू के माता-पिता भी गांव से आते-जाते रहते थे।

माता पर जाता था हर रोज जल चढ़ाने

जानकारी के अनुसार, नवरात्रि में छोटू हर रोज सुबह 4:00 बजे उठकर नहाने के बाद माता के मंदिर पर जल चढ़ाने जाता था। जब आज छोटू सुबह नहीं उठा तो मकान मालिक को शक हुआ। जब छोटू के दरवाजे को मकान मालिक ने खटखटाया तो छोटू ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद छोटू के दरवाजे को खोला गया तो पाया छोटू का शव फंदे पर लटका था। इसकी सूचना मकान मालिक द्वारा तत्काल कोलारस थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने छोटू के शव को फंदे से नीचे उतार कर जांच शुरू कर दी।

आज पहुंचना था घर, पहुंची मौत की खबर

मृतक के पिता सुनील लोधी ने बताया कि वह और उसकी पत्नी कुछ दिनों पहले श्रीपुर आ गए थे। छोटू से कल फोन पर बात हुई थी। छोटू ने बताया कि वह आज नवमीं और दशहरा मनाने आएगा, लेकिन आज सुबह उसके मौत की खबर उन तक पहुंच गई।

लकड़ी के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में मिली थी धमकी

सुनील ने आगे बताया कि उसके रिश्तेदार ने उसे बताया था कि छोटू को कोई फोन करके धमकी देता था। छोटू को लड़की छेड़ने के आरोप में किसी ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। ​​कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा का कहना है कि छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button