कार से टकरा कर ट्रैक्टर टुकड़े-टुकड़े: सतना-चित्रकूट रोड पर कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत, बालक समेत 5 गंभीर घायल

[ad_1]

सतना10 मिनट पहले

सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस दुर्घटना में कार और ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया है।

हाईवे पर कोठी स्थित पेट्रोल पंप के पास शनिवार शाम करीब 4 बजे एक कार और ट्रैक्टर ट्रॉली की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दोनोंं वाहनों में सवार एक बालक समेत 5 लोग घायल हो गए। एक घायल गोरखपुर यूपी का है जबकि 4 घायल कोठी निवासी बताए जाते हैं। सभी घायलों को सतना जिला अस्पताल लाया गया है। कार-ट्रैक्टर से टकराने के बाद सड़क के नीचे गहराई में चली गई, जबकि ट्रैक्टर के इंजन का हिस्सा टुकड़े टुकड़े हो गया। ट्रैक्टर-ट्राली में ईंट-सीमेंट और अन्य भवन निर्माण सामग्री लोड थी।

बताया जाता है कि ट्रैक्टर कोठी से ग्राम गुलुआ जा रहा था, जबकि कार सतना से कोठी की तरफ जा रही थी। ट्रैक्टर अपनी साइड से जा रहा था तभी सामने से आई तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इसके कारण ट्रैक्टर टुकड़ों में बंट कर बिखर गया।

ये हुए घायल

घायलों में ट्रैक्टर चालक राजेन्द्र उर्फ लालू कुशवाहा निवासी कोठी, सौरभ प्रजापति पिता राकेश शांति नगर कोठी, प्रकाश प्रजापति पिता मोहन लाल कुम्हरान टोला कोठी, रूपेश उर्फ अल्लू पिता कमलेश प्रजापति कुम्हरान टोला कोठी शामिल हैं। कार चालक के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button