Chhattisgarh

कल होगी भ्रष्ट अधिकारियों का तेरहवीं, विरोध का अनोखा तरीका…नागरिक मंच का आयोजन…जल जीवन मिशन में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन

जांजगीर. 08 जून । जांजगीर-चाम्पा जिले में जल जीवन मिशन में हो रही गड़बड़ियों के खिलाफ नागरिक मंच लंबे समय से आंदोलनरत है। मंच द्वारा अलग-अलग ढंग से इस विषय को सामने लाया जाता रहा है।
सम्बंधित विषय पर समुचित कार्यवाही के अभाव में कल जिम्मेदार अधिकारियों की तेरहवीं कर विरोध किया जाएगा।

इस सम्बंध में नागरिक मंच के संयोजक प्रशांत सिंह ठाकुर ने बताया कि जांजगीर-चाम्पा जिले में जल जीवन मिशन भ्र्ष्टाचार का पर्याय बन गया है। हर घर जल पहुंचाने की इस महत्वाकांक्षी योजना को भ्रष्ट अधिकारियों और ठेकेदारों ने जेब भरने का साधन बना लिया है।

पीएचई के जिम्मेदार अधिकारियों की संलिप्तता से जिले में इस योजना से जुड़ी एजेंसिया मनमानी पर उतर आयी है, जिसका परिणाम यह है कि लोगों को बूंद भर भी पानी नसीब नहीं हो रहा। दूसरी तरफ प्रदेश सरकार का दावा है कि प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

फर्जी जानकारी, फर्जी काम के सहारे करोड़ो का बंदरबांट किया जा रहा है, जिसकी विभिन्न स्तरों पर शिकायत भी की गई है, परन्तु सार्थक परिणाम नही निकला।

यह भी ज्ञात हो कि जल जीवन मिशन के एमडी को इस विषय पर किये गए शिकायत की जांच एकतरफा की गयी। शिकायतकर्ता का पक्ष सुने बिना जांच भी पूरी कर ली गयी। हास्यास्पद यह भी कि जिनके विरुद्ध शिकायत है ,वही जांच अधिकारी बने थे।

भ्रष्ट अधिकारियों की कारगुजारियों से जनता को अवगत कराने कल नागरिक मंच द्वारा इनकी तेरहवीं की जाएगी।

संयोजक प्रशान्त सिंह ठाकुर ने आगे कहा कि शासन इस विषय पर अगर निष्पक्ष है तो जिले भर में इस योजना की सार्वजनिक जांच की जाए। सामाजिक अंकेक्षण कर जनता से पूछा जाए, अन्यथा यह माना जायेगा कि घोटाले में इनकी स्पष्ट संलिप्तता है।

Related Articles

Back to top button