कायाकल्प का सर्वे अगले महीने: जिला अस्पताल में 10 दिन से बाहर पड़े टूटे स्ट्रेचर

[ad_1]

बुरहानपुर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिला अस्पताल में अगले महीने कायाकल्प का सर्वे होने वाला है। लेकिन व्यवस्थाओं में यहां कोई सुधार नहीं हुआ है। वार्ड में मरीजों को लाने ले जाने की सुविधा के लिए स्ट्रेचर रखे हैं, लेकिन ये काफी पुराने हो गए हैं। कई बार इनकी मरम्मत की जा चुकी है, लेकिन पुराने होने के कारण ये बार-बार टूट रहे हैं। इस कारण मरीजों को लाने ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अभी हालात यह हैं कि 10 दिन से टूटे हुए स्ट्रेचर बाहर पड़े हैं। लेकिन इनकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है।

जिला अस्पताल में अगले महीने कायाकल्प की टीम सर्वे के लिए पहुंचेगी। इसके लिए बड़े पैमाने पर यहां सुधार कार्य चल रहा है। लेकिन व्यवस्थाओं को सुधारने के चक्कर में यहां भर्ती मरीज काफी परेशान हो रहे हैं। कायाकल्प का सर्वे होने के समय ही जिला अस्पताल प्रबंधन नींद से जागता है और अस्पताल के हर वार्ड में सुविधाओं का आकलन होता है। उपकरण और पलंग नए और अच्छे दिख सकें, इसलिए सफाई और रंगरोगन किया जाता है।

अस्पताल में मरीजों को वार्ड तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर के खराब होने की शिकायत हर बार आती है। पुराने हो चुके स्ट्रेचर बार-बार टूट रहे हैं। लेकिन समय पर इनकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। अस्पताल में इमरजेंसी गेट के पास ही चार खराब स्ट्रेचर करीब 10 दिन से कबाड़ की तरह पड़े हैं। लेकिन इनकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button