सतना में मूसलाधार बारिश, VIDEO: चोरहटा में नदी में डूबी ट्रैक्टर-टॉली, सड़क पर आया बंधे का पानी

[ad_1]

सतना20 मिनट पहले

सतना में रविवार की दोपहर से हो रही तेज बारिश के बीच अमरपाटन में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में डूब गई, जबकि एक बंधे का पानी वेस्ट वियर भी फुल होने के कारण सड़क पर आ गया। हालांकि, मूसलाधार बारिश के बावजूद सतना शहर में अभी तक जल भराव की असामान्य स्थितियां सामने नहीं आई हैं।

शनिवार की सुबह तक सतना में बारिश के आंकड़ों को पिछली बार के मुकाबले आगे बढ़ा चुके बादल रविवार को झूम कर बरसे। लगभग साढ़े 4 बजे शाम के बाद सतना शहर में शुरू हुई जोरदार बारिश का दौर लगातार जारी है। बारिश की यह रफ्तार पिछली बार 12 अगस्त की रात देखने मिली जब शहर की तमाम सड़कें, गली-मोहल्ले जलमग्न हो गए थे। हालांकि, रविवार को अभी ऐसी स्थिति नहीं बनी है।

ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान

जिले के अमरपाटन क्षेत्र में चल रही बारिश से जल स्रोत ओवर फ्लो होने लगे हैं। चोरहटा नदी में जल स्तर अचानक बढ़ जाने से एक ट्रैक्टर-ट्राॅली बीच में ही फंस कर डूब गई। गनीमत रही कि ड्राइवर ने समझदारी दिखाई और वह तैर कर बाहर निकल आया। बताया जाता है कि नदी में तेज बहाव के बीच ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्राॅली निकालने की कोशिश कर रहा था, इसी बीच जल स्तर बढ़ा और ट्रैक्टर बीच में फंस कर डूबने लगा। ड्राइवर ने स्टेरिंग छोड़ दी और पानी मे छलांग लगा दी। इसी तरह किरहाई बंधा में भी पानी फुल हो या गया है। जल स्तर की स्थिति देखने वहां पहुंचे अमरपाटन थाना प्रभारी को बंधा में कुछ लोग जल क्रीड़ा करते दिखाई पड़े जिन्हें बाहर निकलवा दिया गया।

सड़क पर बंधा का पानी

घंटो से हो रही बारिश के कारण इटमा कोठार बंधा का जल स्तर भी बढ़ गया है। यहां वेस्ट वियर का पानी सड़क पर आ गया है। लोगों को सुरक्षित आवागमन के लिए आगाह किया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button