मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजन: जिला स्तरीय मुख्य समारोह में स्कूली बच्चों ने दी रंगारंग परफॉर्मेंस

[ad_1]
आगर मालवा4 मिनट पहले
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर मंगलवार रात मुख्य समारोह गांधी उपवन में आयोजित किया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
कलेक्टर अवधेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर, बीजेपी जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह बरखेड़ी, महामंत्री ओम मालवीय, कैलाश कुंभकार, उपाध्यक्ष भेरू सिंह चौहान, बंटी ऊंटवाल, हरिनारायण यादव, जितेंद्र सिंह, मोहन मकवाना, सुरेश व्यास, प्रेम यादव, मनीष सोलंकी, एलकार सिंह मंचासीन रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं मध्य प्रदेश गान के साथ हुआ। मुख्य समारोह में अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन किया गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक सगर ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम को बीजेपी जिला अध्यक्ष बरखेड़ी ने भी संबोधित किया। समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते हुए मध्य प्रदेश पर लघु नाटिका प्रस्तुत की।
जिसमें छात्राओं द्वारा लघु नाटिका के माध्यम से कोरोना काल में प्रभावित विक्रेताओं के लिए शासन द्वारा स्ट्रीट वेंडर योजना संचालित कर उन्हें 10 हजार रुपए की कार्यशील पूंजी प्रदान कर उनका व्यवसाय सुचारु चलाने में की गई मदद को दर्शाया गया।

कार्यक्रम में 8 वर्षीय पंखुड़ी जोशी एवं सचिन शर्मा ने स्तुति गान का गायन किया। मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल आगर की छात्राओं ने लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में पुष्पा कॉन्वेंट स्कूल, उड़ान स्कूल के दिव्यांग बच्चो द्वारा भी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
अधिकारी-कर्मचारी,जनप्रतिनिधि को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत डीएस रणदा, एसडीएम राजेंद्र सिंह रघुवंशी, एलडीएम एसएस कटारा सहित अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, मौजूद रहे। संचालन एमपी एग्रो प्रबंधक ओपी विजयवर्गीय ने किया तथा आभार अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत जितेंद्र सिंह ने माना।

Source link