पत्नी को ससुराल लेने पहुंचे युवक से बर्बरता, VIDEO: पेंट-शर्ट और बनियान उतारकर गले में डाली जूते-चप्पल की माला; डीजे पर गांव में निकाला जुलूस

[ad_1]
इटारसी11 मिनट पहले
इटारसी के ग्राम टांगना में पत्नी को ससुराल लेने पहुंचे युवक से लोगों ने बर्बरता की। ससुराल वालों व ग्रामीणों ने युवक के से मारपीट कर उसके पेंट-शर्ट और बनियान उतार दी। उसके सिर पर और मुंह पर गोबर लपेटकर गले में जूते-चप्पल की माला डाली। डीजे बजाकर गांव में घुमाया। इसका वीडियो भी सामने आया है। इस घटना के बाद पीड़ित युवक ने पथरोटा थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है।
नर्मदापुरम जिले के माखन नगर के सेंधरवाड़ा गांव में रहने वाले विवेक इवने (30) की शादी इटारसी थाने के पथरोटा क्षेत्र में टांगना गांव की सुमन से हुई थी। 8 दिसंबर 2021 को शादी के बाद से उसकी पत्नी नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रही है। इसी बीच नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द होने की वजह से वह मायके चली गई। वहां से वापस नहीं आ रही थी। दो अक्टूबर को विवेक ने मोबाइल लाकर ससुराल आने की सूचना दी। मंगलवार रात को वह पत्नी को लेने अपनी ससुराल टांगना गांव पहुंचा। यहां ससुराल वालों ने उसे भेजने से मना कर दिया। उनका कहना था कि तुम बेटी को ठीक से नहीं रखते हो। जब विवेक ने सुमन को भेजने की जिद की तो ससुराल वाले भड़क गए। उसके साले-ससुर ने मारपीट कर दी। गाली गलौज की विवेक के हाथ बांधकर उसके कपड़े उतार दिए।
सिर व चेहरे पर गोबर लगाया
पुलिस को विवेक ने बताया कि उसके साले-ससुर, उनका रिश्तेदार सरपंच व गांव के एक युवक ने उसे जूते चप्पल की माला पहनाई। उसके सिर व चेहरे पर गोबर लगाया। इसके बाद डीजे बुलाकर गांव में जुलूस निकाला। इस दौरान ससुराल वाले उसे लाठियों से पीटते रहे। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच कर रहे एएसआई एमएस भट्टी ने बताया कि आरोपी धर्मराज इवने सहित तीन अन्य लोगों परमामला दर्ज किया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Source link