बालाघाट में मनाया चिल्ड्रन-डे: 160 बच्चों ने दी खेल व डांस की प्रस्तुति, बेहतर परफॉर्मेंस पर मिले पुरस्कार

[ad_1]

बालाघाट20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बालाघाट के जैन स्थानक भवन में रविवार को चिल्ड्रन-डे मनाया। इसमें करीब डेढ़ सैकड़ा से अधिक बच्चों ने खेलों में हिस्सा लेकर बेहतर परफाॅर्मेंस दी। चंदनबाला महिला मंडल की पदाधिकारी सरोज चौरडिया ने बताया कि कार्यक्रम में 5 साल से लेकर 15 साल तक के बच्चों को शामिल किया गया था।

सकल जैन के 160 बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस अवसर पर म्यूजिक कुर्सी, दौड़, स्लो डांस के साथ ही अन्य विधाओं में शामिल प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। एक शाम बच्चों के नाम थीम पर आयोजित इस प्रतियोगिता के दौरान बच्चों के बीच खासा उत्साह देखने को मिला। यह पहला अवसर रहा कि आयोजित प्रतियोगिता में एक साथ डेढ़ सैकड़ा से ज्यादा बच्चे शामिल हुए। प्रतियोगिता समापन बाद सभी बच्चों को जैन समाज चंदनबाला महिला मंडल द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया। बच्चों के मानसिक विकास और बौद्धिक एकाग्रता को लेकर आयोजित इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन समय-समय पर किए जाने की बात कहीं गई।

बाल दिवस पर होंगे कार्यक्रम

सोमवार को बाल दिवस पर जिलेभर में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। स्कूलों में बच्चों की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। सभी सरकारी स्कूलों में आयोजन को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button