कायाकल्प के लिए अस्पताल का निरीक्षण: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देखी व्यवस्थाएं, भोपाल में देंगे रिपोर्ट

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Katni
  • Health Department Team Saw The Arrangement Of Government Hospital, Will Report In Bhopal

कटनी7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को कायाकल्प अभियान के तहत जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। अधिकारियों की टीम ने जिला अस्पताल के अधिकांश वार्डों में जाकर वहां की स्थिति का जायजा लिया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डाॅ.यशवंत वर्मा सहित अन्य डाॅक्टर भी मौजूद रहे।

सिविल सर्जन डाॅ यशवंत वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारियों की टीम कायाकल्प अभियान के तहत निरीक्षण करने के लिए आए हैं। उनके द्वारा कायाकल्प अभियान के तहत तय मानकों के अनुसार अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी जा रही है। निरीक्षण के बाद जांच रिपोर्ट को अधिकारियों की टीम भोपाल में सबमिट करेगी। जिसके बाद वहां से जानकारी मिलेगी कि जिला अस्पताल को कायाकल्प अभियान के मानकों में कितना खरा उतरा है।

मरीजों से फीडबैक लिया

कायाकल्प अभियान के तहत अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं, सफाई व्यवस्था मरीजों से डाॅक्टरों और अस्पताल का व्यवहार, इलाज व्यवस्था पर मरीजों का फीडबैक, जांच के लिए उपलब्ध मशीनों के रखरखाव, ओपीडी में निर्धारित किए समय तक डाॅक्टरों की उपस्थिति सहित इलाज संबंध सुविधाओं की जानकारी ली जाती है। निरीक्षण के दौरान इन्हीं मानकों को देखकर उपलब्ध अनुसार नंबर दिए जाते हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button