Chhattisgarh

कांकेर में दर्दनाक सड़क हादसा: नेशनल हाईवे-30 पर बस ने ट्रक को मारी टक्कर, 12 यात्री घायल

कांकेर,16 अक्टूबर । जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-30 पर गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जंगलवार कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए।

घटना सुबह लगभग साढ़े चार बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार ट्रक हाईवे किनारे खड़ा था, तभी तेज रफ्तार में आ रही बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल कांकेर भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद कुछ देर तक नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे बाद में पुलिस ने सामान्य कराया।

Related Articles

Back to top button