शेड्यूल जारी: दिल्ली फ्लाइट रोज रात 8:35 पर भरेगी उड़ान, मुंबई नाइट फ्लाइट का शेड्यूल कंपनी ने एयरपोर्ट प्रबंधन को नहीं भेजा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Delhi Flight Will Fly Every Day At 8:35 Pm, The Company Did Not Send The Schedule Of Mumbai Night Flight To The Airport Management
भोपाल21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- एआई-438 हर रोज रात 8:35 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए निकलेगी
विंटर सीजन के दौरान शुरू की जा रही दिल्ली नाइट फ्लाइट का शेड्यूल एअर इंडिया ने जारी कर दिया है। इसके तहत 1 जनवरी 2023 से एअर इंडिया की एआई-437 फ्लाइट रोजाना रात 7:55 बजे दिल्ली से भोपाल के लिए उड़ान भरेगी। जबकि एआई-438 हर रोज रात 8:35 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए निकलेगी। हालांकि अभी मुंबई नाइट फ्लाइट का शेड्यूल कंपनी ने एयरपोर्ट प्रबंधन को नहीं भेजा है।
वहीं, विंटर शेड्यूल के तहत इंडिगो ने भोपाल से दिल्ली जाने वाली नाइट फ्लाइट को रविवार से एक घंटे की देरी यानि 8:45 की जगह रात 9:45 बजे रवाना करने का निर्णय लिया है। जबकि भोपाल से दिल्ली जाने वाली मार्निंग फ्लाइट को भी रविवार से 7:45 बजे की बजाय 8:15 बजे यानि आधे घंटे की देरी से रवाना करने का शेड्यूल जारी किया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि फिलहाल विंटर शेड्यूल में एक नवंबर से भोपाल-उदयपुर फ्लाइट ही मिल रही है।
Source link