Sports

कब होगा जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान? खत्म होने वाली है आईसीसी की डेडलाइन; जानें आखिरी तारीख

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान अभी तक नहीं किया है। यह भारतीय स्टार तेज गेंदबाज पीठ की चोट के चलते आईसीसी के इस मेगा इवेंट से बाहर हो गया है। बीसीसीआई ने बुमराह के वर्ल्ड कप से बाहर होने की जानकारी 3 अक्टूबर को दी थी, मगर अभी तक उनके रिप्लेसमें का ऐलान नहीं हुआ है। वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ने 6 अक्टूबर को 14 खिलाड़ियों के साथ ही उड़ान ही भरी थी, वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और शाहर्दुल ठाकुर भी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं। मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई रिजर्व खिलाड़ियों का हिस्सा हैं।

खत्म होने वाली है आईसीसी की डेडलाइन

बीसीसीआई को जल्द ही जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के ऐलान करना होगा क्योंकि आईसीसी की डेडलाइन जल्द ही खत्म होने वाली है। नियमों के अनुसार सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर चुकी टीमों को 15 अक्टूबर से पहले खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट का ऐलान करने की आजादी है। ऐसे में उन्हें आईसीसी से किसी भी तरह की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है, मगर टीम इस डेडलाइन तक जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं करती तो आईसीसी की अनुमति के बाद ही रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का फैसला हो सकता है।

कौन लेगा जसप्रीत बुमराह की जगह

मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, मगर सवाल यह खड़ा होता है कि वह मैच के लिए कितने फिट है। दरअसल, शमी ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 से भारत के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेला है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए उनका चयन हुआ था, मगर इस दौरान वह कोरोना महामारी की चपेट में आ गए। अन्य विकलप के रूप में मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर हैं। सिराज ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता था।

Related Articles

Back to top button