बाजार में बरसा धन: तेरस पर जमकर उमड़ी भीड़; सोना, चांदी के आभूषणों की भी हुई खासी बिक्री

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Burhanpur
  • There Was A Huge Crowd On Teras, There Was A Lot Of Sale Of Gold, Silver Ornaments, The Place Of Home Decoration Material Took Place.

बुरहानपुर (म.प्र.)एक घंटा पहले

दो साल बाद दीपावली पर बाजार में उत्साह नजर आ रहा है। शनिवार को धनतेरस पर बाजार में जमकर भीड़ उमड़ी। कपड़े से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान, ऑटोमोबाइल सेक्टर, घर सजाने की सामग्री, बर्तन के साथ-साथ सोना चांदी के आभूषणों की भी जमकर खरीदी हुई।

दो साल से कोरोना संक्रमण के कारण बाजार से रौनक गायब थी। व्यापारी, दुकानदार मंदी का सामना कर रहे थे, लेकिन इस बार तीसरे साल उत्साह का माहौल है। इस बार दीपावली ने सभी के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी है।

हर वर्ग अपनी जरूरत का सामान उत्साहपूर्वक खरीद रहा है। कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक सामान, बर्तन, घर की सजावट की सामग्री की भी खासी बिक्री हो रही है। वहीं ऑटोमोबाइल सेक्टर मंें भी इस बार जमकर खरीदी हो रही है।

सराफा बाजार भी दमका, सोना चांदी की बिक्री अधिक

इधर धनतेरस पर बर्तन दुकानों के अलावा सबसे अधिक भीड़ सराफा बाजार में नजर आई। सोने, चांदी के आभूषण की जमकर बिक्री हुई। बाजार में अच्छा व्यापार हो रहा है। बाजार गुलजार नजर आया। इसी तरह मिठाई की दुकानों पर भी खासी भीड़ नजर आई। वाहन रेंगते हुए बाजार से निकले।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button