अमोरा प्रीमियर लीग में डोंगियापारा इलेवन ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा — समीपस्थ ग्राम अमोरा में दीपावली के उपलक्ष्य में चार दिवसीय आयोजित अमोरा प्रीमियर लीग का शानदार समापन आज सम्पन्न हुआ। यह चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ था , जिसका आयोजन ग्राम पंचायत अमोरा के सरपंच के मार्गदर्शन में किया गया।
ग्राम अमोरा के सरपंच युवाओं के भविष्य और खेल-कूद को लेकर हमेशा प्रेरणास्रोत रहे हैं। उनका मानना है कि गाँव के युवाओं में छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करना ही असली विकास है। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुये इस वर्ष एपीएल का सफल आयोजन किया गया , जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये आशुतोष तिवारी ने अरविन्द तिवारी को बताया कि इस रोमांचक टूर्नामेंट में डोंगियापारा इलेवन , गोड़पारा इलेवन , ड्रीम इलेवन , क्रांति इलेवन , कृषक इलेवन , मजदूर इलेवन , भाठापारा ए और भाठापारा बी सहित कुल आठ टीमों ने भाग लिया और सभी टीम शानदार खेल भावना और जोश के साथ मैच खेले। इस टूर्नामेंट के आज खेले गये सेमीफाइनल मुकाबले में पहला सेमीफाइनल मैच क्रांति इलेवन और भाठापारा ए के बीच हुआ , जबकि दूसरा सेमीफाइनल गोडपारा इलेवन और डोंगियापारा इलेवन के बीच खेला गया। दोनों मैचों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। अंततः फाइनल मुकाबला डोंगियापारा इलेवन और भाठापारा ए के बीच खेला गया , जिसमें डोंगियापारा इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुये ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया और वहीं भाठापारा ए उपविजेता रही। इस पूरे टूर्नामेंट में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने वाले लोकेश यादव को मैन ऑफ द सीरीज़ के खिताब से सम्मानित किया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में ग्राम के युवाओं आशुतोष तिवारी , सौरभ कैवर्त , गौरव पांडेय , मोनू , लाला मरावी की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। इनके सहयोग और समर्पण से ही एपीएल 2028 का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सका। बताते चलें ग्राम अमोरा में यह टूर्नामेंट हर वर्ष आयोजित किया जाता था , परंतु कुछ वर्षों से आयोजन नहीं हो पा रहा था। युवाओं की मांग और उत्साह को देखते हुये इस वर्ष पुनः आयोजन किया गया , जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी और खेल के प्रति नया जोश देखने को मिला। अमोरा प्रीमियर लीग ने ना केवल खेल भावना को बढ़ावा दिया बल्कि ग्राम के युवाओं में एकता , सहयोग और प्रतिस्पर्धा की नई भावना भी जगाई।




