Chhattisgarh

कचहरी चौक के राजा इस बार ‘मयूर महल’ थीम में विराजमान होंगे; 55 फीट ऊँची और 80 फीट चौड़ी रंग-बिरंगी झांकी बनेगी आकर्षण का केंद्र

जांजगीर, 31 जुलाई। शहर के हृदय स्थल कचहरी चौक में इस वर्ष भी गणेश उत्सव की धूम देखने को मिलेगी। जाज्वल्यदेव गणेश सेवा समिति द्वारा आयोजित ‘कचहरी चौक का राजा’ हर वर्ष की तरह इस बार भी नए स्वरूप, नई भव्यता और नवीनता के साथ स्थापित किया जा रहा है। समिति के सदस्यों ने बताया कि इस बार बाल स्वरूप में भगवान गणेश की 20 फीट ऊँची भव्य मूर्ति स्थापित की जाएगी, जिसकी थीम है – ‘मयूर महल’। यह आकर्षक दरबार कोलकाता के दक्ष मूर्तिकारों और पंडाल निर्माताओं द्वारा साकार किया जा रहा है।

पूरे पंडाल की ऊँचाई 55 फीट और चौड़ाई 80 फीट होगी, जिसे रंग-बिरंगी रोशनी और विशेष डिज़ाइन से सजाया जा रहा है। पंडाल में इस बार दर्शकों को एक राजसी एहसास मिलेगा, जहां भगवान गणेश मोरों से सुसज्जित महल के सिंहासन पर विराजमान होंगे। शाम होते ही इस थीम में प्रयुक्त विशेष लाइटिंग और लेज़र इफेक्ट्स से पूरा चौक जगमगाने लगेगा।

जाज्वल्यदेव समिति द्वारा लगातार 17 वर्षों से इस स्थल पर गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। हर वर्ष एक नई थीम के साथ न केवल गणेश प्रतिमा का स्वरूप बदला जाता है, बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से शहर को उत्सव के रंग में रंग दिया जाता है। ‘कचहरी चौक का राजा’ न केवल जांजगीर में, बल्कि आसपास के ग्रामीण अंचलों में भी श्रद्धा और आकर्षण का बड़ा केंद्र बन चुका है।

गणेश स्थापना के दिन से लेकर विसर्जन तक विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और भक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यह आयोजन स्थानीय युवाओं की सहभागिता और संगठन की रचनात्मकता का बेहतरीन उदाहरण है, जो हर वर्ष शहर की पहचान बनकर उभरता है।

Related Articles

Back to top button