Samsung के फोल्डेबल फोन हुए सबसे सस्ते, पहली बार मिलेगा इतना बड़ा डिस्काउंट, आया शानदार मौका
फोल्डेबल फोन (foldable phone) खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए शानदार मौका है। सैमसंग (samsung) अपने फोल्डेबल फोन को पहली बार अब तक की सबसे कम कीमत में बेच रहा है। जी हां, सैमसंग अपने प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन ‘Galaxy Z Flip3’ और ‘Galaxy Z Fold3’ पर रोमांचक ऑफर लेकर आ रहा है। फ्लिपकार्ट (Flipkart) की बिग दिवाली सेल के हिस्से के रूप में, फ्लैगशिप Galaxy Z Flip3 पहली बार 5XXXX के ऑफर प्राइस पर उपलब्ध होगा। वहीं, Galaxy Z Fold3 खरीदने का प्लान बना रहे उपभोक्ता अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival Sale)के दौरान इसे 10XXXX रुपये की अविश्वसनीय कीमत पर खरीद सकेंगे। जल्द ही इन शानदार ऑफर्स से पर्दा उठाया जाएगा और यह 8 अक्टूबर को Amazon पर Galaxy Z Fold3 के लिए और 10 अक्टूबर को Flipkart पर Galaxy Z Flip3 के लिए लाइव होगा।जो आपको हैंड्स-फ़्री काम करने की सुविधा देता है,
चाहे वह सेल्फी हो या वीडियो, और इसकी कवर स्क्रीन के जरिए आप फ़ोन खोले बिना मैसेज चेक कर सकते हैं, फ़ोटो ले सकते हैं, म्यूजिक चला सकते हैं। इसमें सुपर स्मूथ गेमिंग और स्क्रॉलिंग के लिए 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ डायनामिक AMOLED 2X है और यह IPX8 रेटिंग वाला दुनिया का पहला वॉटर-रेसिस्टेंट फोल्डेबल स्मार्टफोन भी है।प्रीमियम गैलेक्सी जेड फोल्ड3 एस पेन को सपोर्ट करने वाला सैमसंग का पहला फोल्डेबल डिवाइस है, जो डिवाइस को एक बेहतर मल्टीटास्किंग अनुभव देता है। यह अपने 120 हर्ट्ज AMOLED इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले पर दुनिया के पहले अंडर डिस्प्ले कैमरा के साथ आता है, जो एक निर्बाध, ट्रूली इमर्सिव डिस्प्ले को सक्षम करता है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस, गैलेक्सी जेड फोल्ड3 सैमसंग के सुपर-स्ट्रॉंग और अभी तक लाइटवेट आर्मर एल्यूमिनियम फ्रेम और ड्यूरेबिलिटी के लिए IPX8 रेटिंग के साथ आता है।