मेन्स डे पर पुरुषों से न लें किराया: रक्षाबंधन पर भोपाल में महिलाओं के लिए फ्री रहती हैं बसें; डिवोर्स सेलिब्रेशन पार्टी आयोजकों ने लिखा लेटर

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Buses Remain Free For Women In Bhopal On Rakshabandhan; Divorce Celebration Party Organizers Wrote A Letter
भोपाल20 घंटे पहले
भोपाल में डिवोर्स सेलिब्रेशन पार्टी मनाने की तैयारी से सुर्खियों में आए आयोजकों ने नगर निगम के कमिश्नर को लेटर लिखा है। इसमें 19 नवंबर को इंटरनेशनल मेन्स-डे पर सिटी बसों में सफर करने वाले पुरुषों से किराया न लेने की मांग की गई है। आयोजकों का कहना है कि रक्षाबंधन पर भोपाल में महिलाओं के बसें फ्री रहती हैं, इसलिए पुरुषों के लिए भी एक दिन बसें फ्री चलनी चाहिए।
बसें फ्री करने के अलावा राजधानी की सभी सरकारी ऑफिसों को नीली रोशनी से सजाया जाए। भाई वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष जकी अहमद ने बताया कि कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी को लेटर लिखकर यह पहल करने की मांग की है। पुरुषों के सम्मान में 19 नवंबर को फ्री सफर का आदेश पारित किया जाना चाहिए।
सितंबर में जश्न मनाने की तैयारियों से सुर्खियों में आए थे
बता दें कि भोपाल में तलाकशुदा पति अपने तलाक का जश्न मनाने की तैयारी में थे। 18 सितंबर को बाकायदा डिवोर्स पार्टी रखी गई थी। जहां पति, पत्नियों से अलग होने की खुशी को सेलिब्रेट करने वाले थे। इस पार्टी में लोगों को बुलाने के लिए शादी की तरह ही कार्ड तक बांटे गए थे। करीब 200 लोगों को शामिल करने का प्लान था, लेकिन हिंदूवादी संगठनों के विरोध के बाद यह कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया था।
कार्यक्रम में जयमाला विसर्जन, सद्बुद्धि शुद्धिकरण यज्ञ, बारात वापसी, पुरुष संगीत, मानव सम्मान में कार्य करने के लिए सात कदम और सात प्रतिज्ञा भी ली जाना थी। संस्कृति बचाओ मंच ने विवाह विच्छेद समारोह पर अपनी आपत्ति जताई थी। इसके बाद आयोजकों को यह आयोजन निरस्त करना पड़ा था।

नगर निगम कमिश्नर को यह लेटर लिखा गया है।
साल 2014 में हुई सोसायटी की शुरुआत
अध्यक्ष जकी अहमद ने बताया कि भाई वेलफेयर सोसायटी की शुरुआत 2014 में हुई थी। संस्थान ने प्रताड़ित पुरुषों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। कोशिश रहती है कि पीड़ित डिप्रेशन का शिकार होकर खुदकुशी जैसे कदम ना उठाए। इसके अलावा पुरुषों के सम्मान में कई आयोजन किए जाते हैं। इस बार 19 नवंबर को पुरुषों के लिए बसों में फ्री सफर करने की मांग उठाई गई है।
यह भी पढ़ें…
भोपाल में होने वाला तलाकशुदा लोगों का डिवोर्स सेलिब्रेशन कार्यक्रम निरस्त हो गया है। दरअसल, अपने आप में अनोखा ये आयोजन विवादों में घिर गया था। संस्कृति बचाओ मंच ने भी इसका विरोध किया था और चेतावनी दी थी। जिसके बाद आयोजकों ने कार्यक्रम नहीं करने का फैसला लिया। बता दें कि भाई वेलफेयर सोसायटी ने विवाह विच्छेद समारोह का आयोजन रखा था, जो 18 सितंबर को होने वाला था। यह भी पढ़े

Source link