एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने किया थानखम्हरिया थाने का औचक निरीक्षण

फरार आरोपी की गिरफ्तारी के दिये सख्त निर्देश
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बेमेतरा – जिले के थाना थानखम्हरिया क्षेत्र अंतर्गत एक गंभीर आपराधिक प्रकरण में आरोपी देवेन्द्र यादव पिता रामलाल यादव उम्र 32 वर्ष निवासी – देवरी , थाना – चंदनू जिला – बेमेतरा के फरार हो जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भापुसे.) ने थाना थानखम्हरिया पहुंचकर संपूर्ण थाना परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बंदी गृह , विवेचक कक्ष , महिला डेस्क , मालखाना सहित अन्य महत्वपूर्ण इकाईयों की स्थिति का जायजा लिया गया। एसएसपी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिये कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस कस्टडी में आरोपियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई घोर लापरवाही मानी जायेगी। आरोपी की फरारी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कर्तव्य के प्रति उदासीनता एवं संदिग्ध आचरण को दर्शाती है। एसएसपी साहू ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये सभी संभावित पहलुओं पर चर्चा की तथा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे हर संभव प्रयास कर शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार करें। साथ ही उन्होंने प्रकरण की विवेचना नया कानून 2023 के प्रावधानों के अंतर्गत शीघ्र पूर्ण कर न्यायालय में प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये। बताते चलें कि एसएसपी बेमेतरा ने गंभीर आपराधिक प्रकरण के आरोपी की फरारी पर कड़ी कार्यवाही करते हुये तत्काल प्रभाव से खम्हरिया थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्र देव वर्मा , सहायक उप निरीक्षक भानू प्रताप पटेल , प्रधान आरक्षक कामता प्रसाद साहू , आरक्षक कुसुम लाल कोसले एवं आरक्षक गौकरण मंडावी को निलंबित करते हुये रक्षित केंद्र बेमेतरा में आगामी आदेश तक संबद्ध कर दिया है। प्रकरण का आरोपी देवेन्द्र यादव फरार है और लगातार प्रयासों के बावजूद अब तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। एसएसपी रामकृष्ण साहू द्वारा प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस रेगुलेशन के पैरा 80(ए) में निहित प्रावधानों के अंतर्गत यह घोषणा किया गया है कि जो व्यक्ति आरोपी के संबंध में विश्वसनीय जानकारी देगा जिससे उसकी विधिपूर्वक गिरफ्तारी संभव हो सकेगी उसे पांच हजार की नगद इनामी राशि प्रदान की जायेगी। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा , ईनाम वितरण का अंतिम निर्णय एसएसपी बेमेतरा द्वारा लिया जायेगा। इसके लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा – 94791-90088 , अतिरिक्त पुलिस अधिकारी बेमेतरा – 94791-91400 , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा – 94791-91401और थाना प्रभारी थानखम्हरिया – 94791-92035 संपर्क दूरभाष क्रमांक जारी किया गया है। थाना निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा मनोज तिर्की सहित थाना थानखम्हरिया के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।