एसईसीएल दीपका क्षेत्र द्वारा 10वीं-12वीं के टॉपर बच्चों को किया गया सम्मानित

दिनांक 30.08.2024 को एसईसीएल दीपका क्षेत्र द्वारा सी.एस.आर. मद अंतर्गत कोरबा जिले के परियोजना प्रभावित गावों के शासकीय स्कूलों के कक्षा 10वी एवं 12 वीं में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ऑफिसर क्लब, प्रगति नगर दीपका में विशाल कार्यक्रम आयोजित करके सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि दीपका क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अमित सक्सेना के कर कमलों द्वारा 33 शासकीय स्कूलों के 99 छात्र एवं छात्राओं को सम्मान स्वरूप प्रोत्साहन राशि रुपये 5000/- के साथ साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि श्री अमित सक्सेना ने अपना उद्बोधन भाषण मे कहा शिक्षा सबके लिए जरूरी है। यह सभी क्षेत्रों मे अपनी भूमिका तय करती है। लक्ष्य हासिल कर सफलता पाने मे शिक्षा बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में, श्री राजेश गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर पालिका दीपका उपस्थित रहे एवं उन्होंने छात्र-छात्राओं को शिक्षा का महत्व उजागर करते हुए, निरंतर पढ़ाई करते रहने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों के शिक्षकों एवं अभिभावकों द्वारा एसईसीएल की इस पहल की सराहना की गई। कार्यक्रम मे दीपका क्षेत्र के सभी विभागाध्यक्ष, जेसीसी सदस्य, विभिन्न शासकीय स्कूलों के शिक्षक एवं शिक्षिकायें एवं सम्मानित छात्र-छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।