ChhattisgarhSports

एलिट ग्रुप के लिये जांजगीर चांपा टीम हुई क्वालीफाई

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जांजगीर चाम्पा – इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्वेन्टी – ट्वेन्टी क्रिकेट में अपने सभी मुक़ाबले जीतकर जांजगीर चांपा ने एलीट ग्रुप के लिये क्वालीफाई कर लिया है , टीम ने सेमी फ़ाइनल में रायगढ़ को छह विकेट से शिकस्त देकर टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। सेमी फाइनल मुकाबले में रायगढ़ टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया , जो सही साबित नहीं हुआ। शुरुआत में जांजगीर चांपा जिले के तेज गेंदबाज हर्ष राठौर ने दोनों ओपनर को आउट कर शुरुआती झटका दिया और रायगढ़ टीम यह झटका झेल नहीं पायी।

जांजगीर-चांपा के गेंदबाजों के आगे उन्होंने घुटने टेक दिये और रायगढ़ टीम को महज 93 रनों पर ही आल आउट होना पड़ा। सेमी फाइनल मैच के हीरो आदित्य यादव ने चार विकेट एवं दुर्गेश सोनवानी ने तीन विकेट लिये। जांजगीर चांपा जिले की ओर से हर्ष राठौर ने दो , लब्याम राजपूत ने एक , आदित्य यादव ने चार एवं दुर्गेश सोनवानी में तीन विकेट लिये। अपने लक्ष्य का पीछा करने उतरी जांजगीर-चांपा टीम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुये चार विकेट के नुकसान पर ही यह स्कोर आसानी से पूरा कर लिया। जांजगीर-चांपा टीम की ओर से ज्ञानेंद्र सिद्धार्थ ने 15 , दिग्विजय सिंह ने 14 , सहबान खान ने 17 , आयुष -27 , सुधांशु 14 रनों का योगदान दिया एवं टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम के शानदार प्रदर्शन पर जांजगीर-चांपा टीम के कोच आशुतोष पांडेय ने बताया कि टीम काफी एकजुट होकर खेली तभी यह मुकाम संभव हो पाया और आगे भी अब यह टीम और अच्छा खेलेगी खिलाड़ियों का फिर से कैंप लगाकर उन्हें एलीट पुल के मेचो के लिये तैयार किया जायेगा।

जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पद्मेश शर्मा ने जानकारी दी कि एलीट पुल मैच 27 अप्रैल से शुरू होगा , जांजगीर चांपा जिला का मुकाबला 27 तारीख को होगा जिसके लिये टीम का पुनः कैंप 23 तारीख से मिनी स्टेडियम पेंन्डी में लगाया जा रहा है एवं खिलाड़ियों को विशेष सुविधा ट्रेनिंग के लिये दी जायेगी , ताकि एलिट के पुल में टीम और अच्छा परफॉर्मेंस कर पाये और विजयी क्रम जारी रख सके। खिलाड़ियों के इस जीत से युवा खिलाड़ियों में काफी उत्साह है संघ के सभी पदाधिकारी ने इस जीत पर खुशी जाहिर की है एवं टीम को एलीट पुल के माचो में भी अच्छा परफॉर्मेंस करने के लिये शुभकामनायें दी है।

Related Articles

Back to top button