Chhattisgarh

सदस्यता अभियान में डाहरे की उपेक्षा से सतनामी समाज एवं समर्थक उद्वेलित

0 अहिवारा मंडल में कार्यकर्ता पहले से ही है उपेक्षित, मुख्य अतिथि के स्वागत में भीड़ नहीं जुट पाई

दिनांक -11/09/2024 बुधवार को वार्ड 13 अहिवारा के मंगल भवन में अहिवारा विधान सभा स्तरीय सदस्यता अभियान की बैठक में माननीय उप मुख्य मंत्री श्री विजय शर्मा जी मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम के मंच में मुख्य अतिथि के अलावा दुर्ग भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, भिलाई जिला अध्यक्ष महेश वर्मा, विधायक डोमन लाल कोर्सेवाडा, साजा के पूर्व विधायक लाभचन्द बाफना, सदस्यता के जिला संयोजक रेख राम बंछोर, राजेंद्र पाध्येय, नगर पालिका अहिवारा अध्यक्ष नटवर ताम्रकार, महामंत्री सुरेंद्र कौशिक, प्रेम लाल साहू, चारो मंडल अध्यक्ष, युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर, मुख्य रूप से विराजमान थे। जहां स्तब्ध करने वाली और कई सवालों को जन्म देने वाली घटना घटी। जबकि पूरे देश में पार्टी में समन्वय बनाकर सदस्यता अभियान चलाने की योजना बनी है।

वहीं अहिवारा के पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्य समिति के आमंत्रित सदस्य एवं सतनामी समाज के राजमहंत सांवला राम डाहरे को मंच में स्थान नहीं देने पर वे पूरे समय तक कार्यक्रम के अंतिम पंक्ति में बैठे रहे। डाहरे की उपेक्षा तथा कोई पूछ परख नहीं होने से डाहरे के समर्थक असंतोष व नाराज है। वहीं सतनामी समाज और शहर में व्यापक चर्चा का विषय बना हुआ है। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कार्य समिति सदस्य रवि शंकर सिंह कर रहे थे। विदित हो कि अहिवारा मंडल में कार्यकर्ता पहले ही उपेक्षित है। पूर्व विधायक डाहरे की उपेक्षा ने उन्हें और उद्वेलित कर दिया। उन्हें बैठक की जानकारी नहीं दी जाती। यही वजह है कि मुख्य अतिथि के स्वागत में भीड़ नहीं जुट पाई। चारो मंडल मिलाकर पचास कार्यकर्ता नहीं जुटा पाये ये भी चर्चा का विषय रहा।

Related Articles

Back to top button