दहेज के लिए पत्नी के हाथ-पैर तोड़े: महिला की शिवराज से गुहार- कब तक पिटेंगी बेटियां?

[ad_1]
ग्वालियर3 घंटे पहले
ग्वालियर की एक महिला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मदद की गुहार लगाई है। महिला के पति ने उसे सिर्फ 25 हजार रुपए के लिए पीट-पीटकर हाथ-पैर तोड़ दिए। जब महिला ने थाने में शिकायत की तो पुलिस ने मामूली धाराओं में FIR दर्ज कर आरोपी को छोड़ दिया।
जिसके बाद 30 वर्षीय पीड़ित महिला लक्ष्मी मंगलवार को पुलिस की जनसुनवाई में पहुंची। उसके हाथ-पैर में प्लास्टर चढ़ा हुआ था। यहां उसने अधिकारियों से पति की प्रताड़ना की शिकायत की। अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद उसने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी गुहार लगाई। उसने रोते हुए सीएम से पूछा कि कब तक दहेज के लिए महिलाएं पिटती रहेंगी और उनकी मौत होती रहेगी। शिवराज मामा मुझे इंसाफ दिलाओ और मेरे पति और लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करो। पढ़िए पीड़िता की आपबीती उसी की जुबानी…
दहेज के लिए पागलों की तरह पीटता है पति
लक्ष्मी ने बताया- मैं जनकगंज स्थित जीवाजीगंज सत्यनारायण टेकरी में रहती हूं। मेरी शादी 12 साल पहले छोटू बाथम से हुई थी। शादी के वक्त पिता ने सोने-चांदी के जेवरात और घर-गृहस्थी का सामान सहित लाखों रुपए का दहेज दिया था, लेकिन इसके बावजूद लगातार कई सालों से पति मुझे आए दिन पीटता रहता है। मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है। 3 अक्टूबर को पति ने मुझ पर पिता के घर से 25 हजार रुपए लाने का दबाव बनाया। बार-बार रुपए की मांग के चलते मैं परेशान हो चुकी थी। मैंने इसका विरोध किया तो दहेज लोभी पति ने मुझे लाठी-डंडे से बेतहाशा मारा। मेरे सिर में गंभीर चोट आई और मेरे हाथ-पैर टूट गए।

जनसुनवाई में परिजन महिला को इस तरह लेकर पहुंचे। इसके बाद घायल पीड़िता एसएसपी ऑफिस में बैठी रही। पति ने उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि उसके हाथ-पैर टूट गए।
पुलिस ने किया मामूली धाराओं में मामला दर्ज
लक्ष्मी ने बताया कि जब पति ने मुझे बेरहमी से पीटा तो मेरे परिजनों ने उसके खिलाफ थाने में शिकायत की। पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया। इससे मेरे पति का हौसला और बढ़ गया। वह मुझे लगातार परेशान करने लगा। गंभीर चोट आने के चलते मैं कई दिनों तक अस्पताल में इलाज करा रही थी। मैं लाचार थी। मेरे पिता मुझे एसपी ऑफिस लेकर आए। पुलिस अफसरों और मुख्यमंत्री से यही गुहार है कि मेरे पति और लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
पीड़िता के पिता बोले- पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
वहीं लक्ष्मी के पिता का कहना है कि पुलिस इस मामले में जानबूझकर कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसके बाद एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह वर्द्धमन ने इस मामले में जांच के आदेश के साथ-साथ जनकगंज थाना प्रभारी को मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जल्द से जल्द धाराओं में इजाफा करने के भी निर्देश दिए हैं।
Source link