उपभोक्ताओं को लूट रहा बिजली विभाग: मप्र कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने लगाए आरोप

[ad_1]

कटनी8 घंटे पहले

मप्र कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने रविवार शाम आयोजित की गई पत्रकार वार्ता में आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। बिजली विभाग उपभोक्ता को लूटता है। उन्होंने कहा कि जैसे ही चुनाव नजदीक आता है बिजली विभाग द्वारा बहुत बड़े पैसे की लूट की जाती है, उस पैसे को भारतीय जनता पार्टी को दिया जाता है। ताकि पैसे का उपयोग आने वाले चुनाव में किया जा सके। मप्र कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बिजली उपभोक्ता के हक में निर्णय लिए गए थे तो वहीं भाजपा सरकार बिजली विभाग का उपयोग कमाई के लिए कर रही है।

मप्र कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल वसूली के नाम पर आम बिजली उपभोक्ताओं की बिजली एकाएक कभी भी बाधित कर दी जाती है, जबकि विद्युत प्रदाय संहिता में उल्लेख है कि किसी भी उपभोक्ता की सप्लाई काटने से 15 पहले उसे नोटिस दिया जाए। उन्होंने कहा कि बिजली के विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लाइन मैनों का हर फीडर पर प्रतिमाह चोरी के 100 प्रकरण बनाने का टारगेट दिया जाता है। साथ ही दबाव बनाया जाता है कि क कहीं चोरी का प्रकरण नहीं बन पा रहा है तो ओवर लोड का प्रकरण बनाया जाए। ऐसा नहीं करने पर वेतन काटने की धमकी दी जाती है। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग में नियमों के अनुसार किसी उपभोक्ता की लाईन काटनी है तो सुबह साढ़े दस बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक काटनी चाहिए। इस समय के बाद भी लाइन काटनी है तो कंपनी उस क्षेत्र के संबंधित तहसीलदार को लिखित आदेश या फिर तहसीलदार की उपस्थिति में लाइन काटी जानी चाहिए। लेकिन कंपनी नियम को दरकिनार कर बिजली उपभोक्ताओं की लाइट काटी जाती है। पत्रकार वार्ता के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष मिथिलेश जैन, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष गुमान सिंह, पार्षद मनोज गुप्ता सहित अन्य कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button