Chhattisgarh

के एस के भूविस्थापित किसानों की 6 साल से लंबित मांग हुई पूरी, समिति को मिली बड़ी सफलता

  • बकाया राशि का था मामला, जून जुलाई अगस्त 2019 का रुका हुआ था पैसा

जांजगीर, 08 मार्च । केएसके भूविस्थापित जीवन निर्वाह भत्ता समिति के द्वारा लगातार प्रयाश के कारण आखिरकार लगभग 600 परिवारों को उनके हक का सन 2019 से बकाया राशि का भुगतान करना पड़ा , जिसके लिए समिति लगभग 6 साल से लगातार इस बकाया राशि के मांग को लेकर शासन, प्रसाशन, प्लांट प्रबंधन से मिलते आ रहे थे, अब जाकर 7 मार्च 2025 को हितग्राहियों के खाते में 3 माह का 26000 लगभग पैसा डलवाया गया।

इस पूरे 6 साल के संघर्ष में समिति के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सविता भारद्वाज, सचिव अविनाश सिंह कोशाध्यक्ष राजेश साहू, बुद्धेस्वर सिंह व अन्य साथियों के संघर्ष के कारण बकाया पेंशन की राशि प्राप्त हुई, जिससे सभी पेंशन धारियो में हर्ष व्यापत है।


भूविस्थापित पेंशन समिति के सदस्यों के द्वारा के एस के पावर प्लांट के प्रबंधन अधिकारी वेणु गोपाल राव, उज्ज्वल सिंह, स्वर्गीय विनोद श्रीवास्तव , एवं समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button