उत्कृष्ट विद्यालय में बच्चों ने किया शोध: विभिन्न पेड़ पौधों के जाने आयुर्वेदिक गुण, शिक्षकों ने दर्जन भर वनस्पति के बताए गुण

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rajgarh
  • Know The Ayurvedic Properties Of Various Trees And Plants, Teachers Told The Properties Of A Dozen Plants

राजगढ़ (भोपाल)8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राजगढ़ के उत्कृष्ठ विद्यालय में शनिवार को सीसीएलइ गतिविधि (बालसभा) के अंतर्गत कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्र-छात्राओं को पेड़ पौधों पर शोधात्मक गतिविधि करवाई। शिक्षकों ने बच्चों को चार समूहों में बांटकर प्रत्येक समूह को अलग-अलग प्रकार के क्रियाकलाप दिए। जिसमें बच्चों ने रुचि के साथ प्रदर्शन किया और प्रतिवेदन तैयार करके क्लास में सुनाएं। शोध के दौरान निरीक्षण पिरामल एसोसिएशन के नवीन कुमार डीएसओ ने किया।

लोकशिक्षण संचालनालय मप्र से जारी निर्देशों के अनुसार, माह के तीसरे शनिवार आयोजित बालसभा अंतर्गत शनिवार को उत्कृष्ट विधालय में सीसीएलई योजना के अंतर्गत लगभग दर्जन भर से अधिक वनस्पतियों के बारे में जानकारी एवं शोध कार्य किया।

चार सत्रों में आयोजित इन गतिविधियों में पहले वनस्पतियों की जानकारी एकत्र कर संकलित पेड़ पौधों के बारे में चर्चा कर उन्हें जाना। जिसमें पौधों के हिंदी नाम और बॉटनिकल नाम की जानकारी के साथ औषधीय गुणों की जानकारी एकत्रित की गई।

इस दौरान विद्यालय की सीसीएलई प्रभारी पायल सोनी, प्राचार्य महेश गुप्ता, शिक्षिका रचना पिपलोटिया, माया सक्सेना, रामकन्या साहू, अंजली व्यास और समस्त स्टाप ने बच्चों को विद्यालय के उद्यान में ले जाकर पेड़ पौधे के नाम व औषधीय उपयोग के बारे में जानकारी दी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button