बिच्छू गैंग का सरगना अफजल गिरफ्तार: खरगोन दंगे में फरार था 10 हजार का इनामी, हथियारों की खरीद-फरोख्त करता था

[ad_1]
खरगोनएक घंटा पहले
खरगोन में सांप्रदायिक दंगा भड़काने वाले बिच्छू गैंग के मुख्य सरगना सहित पुलिस गैंग के 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्त में आया गैंग का मुख्य सरगना अफजल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खरगोन में रामनवमी पर हुए दंगों में शामिल अफजल दंगों के बाद से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 3 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना का खुलासा पुलिस ने रविवार को किया।
मामले को लेकर एसडीओपी राकेश मोहन शुक्ला ने बताया कि 3.11.22 को विश्वसनीय मुखबिर ने थाने पर आकर सूचना दी। कि 10.04.22 को रामनवमी पर हुए दंगे का फरार आरोपी अफजल पिता अशरफ निवासी अमन नगर घर आया हुआ है। मुखबिर सूचना पर गठित पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपी अफजल पिता अशरफ के घर दबिश देकर उसे पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद जुर्म के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया। बाद में उसे प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया था।
आरोपी अफजल के खिलाफ खरगोन में हुई साम्प्रदायिक घटनाओं के संबध में अलग धाराओं के वर्ष 2017 में 1 प्रकरण, वर्ष 2018 में 03, वर्ष 2020 में 5, वर्ष 2021 में 06, वर्ष 2022- 2 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी द्वारा 10 अप्रैल को रामनवमी पर निकले जुलुस के दौरान शहर में हुई साम्प्रदायिक घटना में तालाब चौक पर अपने साथियों के साथ मिलकर पथराव की घटना को अंजाम देकर शहर की शांति व्यवस्था भंग की थी। आरोपी अफजल के खिलाफ वर्ष 2021 में NSA और वर्ष 2022 में जिला बदर की कार्रवाई की गई है।



रिमांड अवधि के दौरान पुलिस कर रही पूछताछ
गिरफ्त में आए आरोपी को न्यायालय से पुलिस रिमांड मिलने के बाद पुलिस आरोपी अफजल से पूछताछ कर ही है। आरोपी अफजल से अवैध हथियारों के संबध में पूछताछ की गई। जिसमें उसने 6 देशी पिस्टल अजय सिकलीगर निवासी सिनगुन से मोहम्मद निवासी अमन नगर के माध्यम से 02 पिस्टल खरीदी। जिसमें से एक पिस्टल इमरान पिता मुबारिक निवासी संजय नगर खरगोन के बेची थी। दूसरी पिस्टल सेजु पान वाले के लडके सोहेल को बेची है। उसके बाद 2 देशी पिस्टल साहिल निवासी अमन नगर खरगोन के माध्यम से खरीदी है। उसमें से 1 पिस्टल फारुख निवासी भाजी बाजार वाले तथा 1 पिस्टल अफताब निवासी पत्थरवाले को दिया है। 2 देशी पिस्टल और खरीदी थी जो इन्दौर वाले नौशाद निवासी खजराना और शादाब निवासी तीन इमली वाले को बेची है। इस प्रकार 6 देशी पिस्टल बेचना बताया है। इन्दौर का सौदा अजय टुडा निवासी अमन नगर के माध्यम से हुआ है। गठित टीम द्वारा इमरान को दबिश देकर पकड़ा। उससे पूछताछ करने पर एक देशी पिस्टल अफजल से खरीदना स्वीकार किया है। एक देशी पिस्टल आरोपी इमरान से जब्त कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार न्यायालय पेश किया। न्यायिक हिरासत में लिया गया है। आरोपी अफजल द्वारा बताया कि गोलु उर्फ शाकिब पिता साकिर खान मुसलमान उम्र 17 साल निवासी राजेन्द्र नगर पानी की टंकी के पास खरगोन, अली पिता अय्युब खान उम्र 23 साल निवासी गुलशन नगर खरगोन, यासिन उर्फ मोन्टी पिता रमजान खान उम्र 20 साल निवासी अमन नगर खरगोन, जुबेर पिता शकील मंसुरी मुसलमान निवासी अस्पताल चौक अंजड, मुजाहिद उर्फ कुल्लु पिता बाबु खान निवासी संजय नगर खरगोन के पास भी देशी पिस्टले है।
खरगोन में सक्रिय था बिच्छू गैंग
मामले को लेकर एसडीओपी शुक्ला और टीआई मंडलोई ने बताया कि बिच्छू गैंग की शुरुआत मोबाइल पर वॉटसएप ग्रुप से हुई। इसके बाद इस गैंग के आरोपी शहर में सांप्रदायिक घटनाओं को अंजाम देने लगे। इसके साथ ही पुलिस को गैंग के अन्य कारनामों के बारे में भी जानकारी मिली है। जिसके बार में पुलिस जांच में जुटी है।
Source link