जंगलों में बन रही थी कच्ची शराब: आबकारी अमले ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1 लाख से अधिक की सामग्री जब्त

[ad_1]

खरगोन11 मिनट पहले

जिले में अवैध मदिरा के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी अमले ने खरगोन वृत्त के ग्राम अस्वरिया, हतोला और पीपरी में कार्रवाई की अवैध शराब के साथ ही सामग्री जब्त की। वहीं तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी नदी किनारे जंगल में और गांव से दूरे झाड़ियों अवैध रुप से शराब बना रहे थे।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी जयसिंह ठाकुर ने बताया कि शनिवार को अलसुबह अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध ग्राम- अस्वरिया, हतोला तथा पीपरी में कार्रवाई कर वृत प्रभारी सचिन भास्करे द्वारा 6 प्रकरण दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में 70 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं लगभग 2100 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। इन प्रकरणों में जब्त मदिरा एवं महुआ लहान का बाजार मूल्य लगभग 1 लाख 12 हजार रुपये है। वहीं बड़वाह आबकारी दल ने भी की अवैध मदिरा विक्रेताओं पर कार्रवाई 10 प्रकरण दर्ज कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button