आका मौला के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़: धर्मगुरु सैयदना साहब के दर्शन के लिए पहुंचे हजारों बोहरा समाज के लोग , रात 10:45 बजे सूरत के लिए होंगे रवाना

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Thousands Of Bohra Community People Arrived For The Darshan Of Religious Leader Syedna Saheb, Will Leave For Surat At 10:45 Pm

40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ सैयदना साहब आज रात अल्प प्रवास पर रतलाम पहुंच रहे हैं। रतलाम रेलवे स्टेशन पर उनके एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में बोहरा समाज जन एकत्रित हुए हैं। दरअसल आका मोला राजस्थान के दौरे से वापस सूरत जाते समय रतलाम रेलवे स्टेशन पर कुछ समय के लिए रुकेंगे। सैयदना साहब का काफिला नीमच, मंदसौर, जावरा, नामली होते हुए सड़क मार्ग से रतलाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगा। बोहरा समाज के द्वारा प्लेटफार्म नंबर 4 के समीप स्थित पुराने मालगोदाम क्षेत्र में 200 फीट लंबा विशेष रैंप तैयार किया है। जिस पर चलकर धर्मगुरु सैयदना साहब बोहरा समाज के लोगों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। इसके बाद रात 10:45 बजे सैयदना साहब ट्रेन द्वारा सूरत के लिए रवाना होंगे।

बोहरा समाज के 53 वे धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब

बोहरा समाज के 53 वे धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब

नामली पहुंचे सैयदना साहब का जोरदार स्वागत

बोहरा समाज के 53 वे धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब सड़क मार्ग द्वारा रतलाम रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हैं। सैयदना साहब रतलाम के नामली पहुंचे हैं जहां बोहरा समाज और अन्य समाज के लोगों ने भी उनका जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया है। इसके बाद सैयदना साहब रतलाम के लिए रवाना हुए हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button