अशोकनगर में मौसम में हुआ बदलाव: रात में हुई झमाझम बारिश, चंदेरी में 1 इंच से अधिक बरसा पानी

[ad_1]
अशोकनगर35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जिले में बीते 1 सप्ताह से अधिक समय से बारिश का दौर थमा हुआ था। लेकिन एक बार फिर से रात के समय मौसम में बदलाव हुआ है। अशोकनगर में देर रात 10 मिनट से अधिक समय तक रिमझिम बारिश होती रही, जिससे 8 MM बारिश दर्ज हुई है । जबकि चंदेरी में शाम के समय से ही बारिश का दौर शुरू हुआ और आधे घंटे से अधिक समय तक पानी बरसता रहा जिसके बाद यहां पर 28 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है । हालांकि ईसागढ़, मुंगावली में बारिश नहीं हुई वहां पर केवल बादल छाए रहे ।
शनिवार की सुबह के समय से फिर बादल छाए रहने की वजह से धूप छांव जैसी स्थिति बनी है । जिसकी वजह से उमस भरी गर्मी बढ़ने लगी है । इस समय दिन का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है, तो वही रात का पारा भी 25 डिग्री सेल्सियस पर बना है । एक बार फिर से हुए मौसम के बदलाव से रात के समय उमस भरी गर्मी से राहत रही थी । जिले में अब तक बारिश का सामान्य कोटा पूरा हो गया है । लेकिन चंदेरी में अभी भी 93 मिलीमीटर और बारिश होने की आवश्यकता है तब जाकर यहां पर बारिश का कोटा पूरा होगा ।
Source link