नई कॉलोनी विकसित: हफसिली में बनेगी आवासीय कॉलोनी, आवासहीनों को मुफ्त जमीन और मकान बनाने 2.50 लाख रुपए मिलेंगे, स्कूल-कॉलेज; अस्पताल भी बनेंगे

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Residential Colony To Be Built In Hafsili, Homeless Will Get Free Land And Rs 2.50 Lakh To Build Houses, Schools colleges; Hospitals Will Also Be Built

सागर2 घंटे पहलेलेखक: संदीप तिवारी

  • कॉपी लिंक
  • एमआईसी से मंजूरी के बाद अब ले-आउट बनेगा

कचरे के ढेर के लिए बदनाम रहे हफसिली गांव में शहर के आवासहीनों के लिए नगर निगम द्वारा नई कॉलोनी विकसित की जाएगी। शहर में रह रहे ऐसे लोग जिनके पास रहने के लिए अपना मकान नहीं है, उन्हें यहां पर पट्‌टे दिए जाएंगे। 11.10 हेक्टेयर यानी 27.42 एकड़ जमीन में यह कॉलोनी विकसित होगी। लोगों को मकान बनाने के लिए 2.50-2.50 लाख रुपए भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए जाएंगे। यहां पर बिजली, पानी और सड़क की बुनियादी सुविधाएं तो उपलब्ध कराई ही जाएंगी, यहां के निवासियों को अस्पताल, स्कूल-कॉलेज जैसी सुविधाएं भी यहीं पर उपलब्ध रहेंगी।

इसके साथ ही पार्क, सीवरलाइन सहित अन्य जरूरी सुविधाएं भी दी जाएंगी। इसका प्लान तैयार किया जा रहा है। राजस्व विभाग में खसरा नंबर-121 में यह भूमि नगर निगम के नाम पर दर्ज है, जो कि कचरा डालने के लिए दी गई थी। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर यहां पर आवासीय कॉॅलोनी बनाने का निर्णय लिया गया है। सभी जरूरी काम किए जा चुके हैं। अब कॉॅलोनी का ले-आउट तैयार किया जा रहा है।

आसपास पर्याप्त जगह, नया क्षेत्र हो जाएगा डेवलप वर्तमान में सागर शहर का विस्तार राजघाट रोड तरफ ही चल रहा है। कुछ हद तक इसका विस्तार भोपाल रोड पर भी हुआ लेकिन जरूरी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में यह क्षेत्र उतना विकसित नहीं हो पाया जितना राजघाट रोड वाला क्षेत्र हुआ। अब चूंकि खुरई रोड स्थित हफसिली गांव में निगम द्वारा आवासीय कॉलोनी बनाई जाएगी तो आसपास का क्षेत्र भी तेजी से विकसित होगा।

एमआईसी से मंजूरी के बाद अब ले-आउट बनेगा

महापौर संगीता डॉ. सुशील तिवारी ने बताया कि हफसिली में आवासीय कॉलोनी विकसित करने का प्रस्ताव एमआईसी में पास हो चुका है। अब इसका ले-आउट बनवाया जाएगा। एस्टीमेट भी तैयार होगा। इसके बाद कुछ जरूरी प्रशासकीय स्वीकृति की कार्रवाई की जाएगी। यह पूरा होते ही प्रस्तावित इंफ्रास्ट्रक्चर का काम शुरू हो जाएगा। 2023 के आखिर तक यहां का काम पूरा होगा।

इन्हें रहेगी यहां प्लॉट लेने की पात्रता

मेनपानी से भी ज्यादा बड़ी कॉलोनी यहां पर विकसित की जा रही है। करीब 2500 प्लॉट यहां पर एक बार में ही काटे जाएंगे। इनमें गरीबों के लिए ईडब्ल्यूएस कोटे के 15 गुणा 30 वर्गफीट के प्लॉट सर्वाधिक रहेंगे। जो कि निशुल्क रहेंगे और पट्‌टे पर दिए जाएंगे। इसके बाद एलआईजी श्रेणी के 22 गुणा 45 वर्गफीट और एमआईजी श्रेणी के 30 गुणा 50 फीट के प्लॉट होंगे, जिन्हें लोग खरीद सकेंगे। जिन लोगों को निशुल्क प्लॉट दिए जाएंगे, उन्हें मकान बनाने पैसे भी मिलेंगे। आवासहीन लोगों के साथ ही ऐसे लोग जो ग्रीन बेल्ट में रहते हैं या जहां विकास कार्य कराए जाना संभव नहीं है, उन लोगों को भी यहां पर पट्‌टे दिए जाएंगे। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि हफसिली में सुव्यवस्थित कॉलोनी विकसित की जाएगी। यहां पर बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ ही अस्पताल, स्कूल, काॅलेज की सुविधा भी रहवासियों को दी जाएगी। यहां रहने वालों को हर जरूरी सुविधाएं मिलेंगी। न्यू सागर सिटी की तर्ज पर सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ इसे विकसित किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button