Chhattisgarh

अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने के तीन आरोपिया जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

सक्ती – मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही कर तीन अलग – अलग मामलों में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु ग्राहक तलाश करती तीन आरोपिया को थाना हसौद पुलिस ने 23 लीटर शराब के साथ विधिवत गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।


इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये हसौद थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र यादव ने अरविन्द तिवारी को बताया कि अवैध शराब , जुआ एवं गांजा बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु नशा मुक्ति अभियान के तहत वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश दिये गये हैं। इसी तारतम्य में आज ग्राम देवरघटा मे तीन अलग – अलग जगहोंं में घर के सामने गली मे अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखकर ग्राहक का तलाश करने की मुखबिर से सूचना मिली।‌ सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक महोदया सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार यादव (रापुसे.) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मनीष कुंवर (रापु.से.) को सूचना के बारे में अवगत कराकर कुशल दिशा निर्देशन प्राप्त होने पर रेड कार्यवाही किया गया।

इस कार्यवाही में ग्राम देवरघटा में आरोपिया संतोषी बंजारे के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 600 रूपये , फोहारा बाई के कब्जे से 09 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 900 रूपये और मालती बंजारे के कब्जे 08 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 800 रूपये यानि तीनों आरोपिया से कुल जुमला 23 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2300 रूपये को जप्त किया गया। तीनो आरोपियों को थाना हसौद पुलिस ने अपराध क्रमांक 124/2025 , 125/2025 और 126/2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही निरीक्षक नरेंद्र यादव थाना प्रभारी हसौद के नेतृत्व में किया गया , जिसमें प्रधान आरक्षक नंदूराम साहू , संजय शर्मा , आरक्षक घनश्याम पाण्डेय , शिवगोपाल रात्रे , महिला आरक्षक प्रतिभा मिरी , गुरबारी दिनेश का सराहनीय योगदान रहा। इसी तरह से अवैध शराब , गांजा एवं जुआ के विरूद्ध हसौद पुलिस की कार्यवाही निरंतर आगे भी जारी रहेगी।

गिरफ्तार आरोपिया –

संतोषी बंजारे पति पीताम्बर बंजारे उम्र 45 वर्ष निवासी – देवरघटा , थाना – हसौद , फोहारा बाई पति डिहीराम सतनामी उम्र 59 वर्ष निवासी – देवरघटा , थाना – हसौद और मालती बंजारे पति डेरिहा बंजारे उम्र 59 वर्ष निवासी – देवरघटा , थाना – हसौद , जिला – सक्ती (छत्तीसगढ़)।

Related Articles

Back to top button