जहरखुरानी से कोरियर वाहन चालक की मौत: सड़क पर पड़ा मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

[ad_1]
ग्वालियर32 मिनट पहले
ग्वालियर में एक कोरियर कंपनी के वाहन चालक का जहर खाकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सुबह वाहन चालक को उसके कंपनी का मालिक घर से अपने साथ ले गया था। जिसके बाद दोपहर को वाहन चालक का शव सड़क पर पड़ा मिला है। शव पड़े होने की सूचना रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची जहां जांच पड़ताल कर मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी। मामले का पता चलते ही मृतक के परिजन भी पहुंच गए फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज कर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके के सर्राफा बाजार के पास कसेरा ओली में रहने वाले 35 वर्षीय के.के शर्मा ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के.के शर्मा एक कोरियर कंपनी में वाहन चलाने का काम करता था। मृतक के परिजनों ने बताया है कि कल 21 सितंबर 2022 को सुबह 6:00 बजे कोरियर कंपनी का मालिक राम अग्रवाल घर पर आया था और मृतक के.के शर्मा को अपने साथ गाड़ी पर बैठा कर ले गया था। लेकिन दोपहर करीब 2 बजे कोरियर कंपनी का मालिक राम अग्रवाल घर पर आया और मृतक केके शर्मा के बेटे सूर्य को अपने ले गया कुछ देर बाद फोन पर सूचना मिली की के.के शर्मा का शव राम मंदिर के पास सड़क पर मृत अवस्था में पढ़ा हुआ मिला है।
वहीं, शव पड़े होने की सूचना रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को दी सूचना लगते ही पुलिस बल मौके पर जा पहुंचा जहां जांच पड़ताल कर मृतक के शव को पीएम के लिए भेज कर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि मृतक ने किन कारणों के चलते जहर खाकर आत्महत्या की है पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
Source link